छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur Airport) में एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह फ्लाइट की आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई. आज सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण कुछ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. फ्लाइट को नागपुर और भुवनेश्वर की ओर डायवर्ट किया गया.


बताया जा रहा है कि आज सुबह साढ़े 9 बजे तक विजिबिलिटी काफी कम रही. इस वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. खराब विजिबिलिटी के कारण चार फ्लाइट को नागपुर और भुवनेशनवर डायवर्ट करना पड़ा. हालांकि, अब स्थिति सामान्य है.


रायपुर एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी गई है. AIC469, IGO5212, VTI793, IGO405 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया.







ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: टाटा समूह की कंपनियों के गेट पर किया प्रदर्शन, JMM ने दी आंदोलन तेज करने की धमकी 


MP News: कंगना रनौत के बाद महाभारत के कृष्ण Nitish Bharadwaj ने भी उठाए आजादी की कहानियों पर सवाल, कही ये चौंकाने वाली बात