Goods Train Derailed in Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

नैला स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ीविभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोयले से लदी एक मालगाड़ी आज नैला रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के जैतहरी के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी स्टेशन से कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि इसी दौरान रेलवे स्टेशन के ‘साइडिंग’ पर पूर्वाह्र 11 बजकर 10 मिनट पर इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई, लेकिन ‘डाउन लाइन’ पर कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही घटना के कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है.

कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावितआपको बता दें कि कोयले से लदी एक मालगाड़ी आज नैला रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के जैतहरी के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी स्टेशन से कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि इसी दौरान रेलवे स्टेशन के ‘साइडिंग’ पर पूर्वाह्र 11 बजकर 10 मिनट पर इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार हिंदी में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, जानें- क्या है तैयारी?

Bastar News: बस्तर में बारिश का कहर, हवाई सेवा ठप, राष्ट्रीय राजमार्गों पर भरा पानी, चार राज्यों से टूटा संपर्क