छत्तीसगढ़ के जशपुर में स्थित एक मिक्चर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर धूं-धूं कर आग जल रही है. वहीं आगजनी की सूचना पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. जिनके द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चला है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आंशका जताई गई है. मामला पत्थलगांव थानाक्षेत्र का है.


चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग


दरअसल, पत्थलगांव इलाके के गोढ़ी कला में स्थित आकृति मिक्चर फैक्ट्री के चौथी मंजिल में बीती रात करीब 3 बजे से भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री के काम करने वाले मजदूरों की सूचना पर रात से ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है, लेकिन अब तक आग पूरी तरह से नहीं बुझाई जा सकी है.


इस आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि कितने का नुकसान हुआ है, इसका सही-सही पता आग बुझने के बाद ही चल सकेगा.


Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, कई जिलों में 40 डिग्री के पार हुआ तापमान


थाना प्रभारी ने बताया


पत्थलगांव थाना प्रभारी नंदलाल राठिया ने बताया कि, फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने के काम मे लगी है. आग भीषण रूप से लगी है, इसलिए आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है. आग बुझने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा.


शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आंशका


प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन अभी फैक्ट्री के लगी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका है. जिसकी वजह से आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला है. वहीं फैक्ट्री मालिक मनीष अग्रवाल कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं.


इसे भी पढ़ें:


छत्तीसगढ़ की तरह अब मध्य प्रदेश में भी गोबर खरीदेगी शिवराज सरकार, जल्द शुरू होगा गोबर-धन प्रोजेक्ट