छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाअधिवेशन होने से पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन कांग्रेस बड़े नेताओं के घर रेड की कार्रवाई की है. उनमें से एक का नाम है कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव. विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घर पर ईडी ने छापा मारा है. सेक्टर 5 स्थित घर पर खुद देवेंद्र यादव मौजूद हैं जहां ईडी की कार्रवाई चल रही है. वहीं हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में भी ईडी ने रेड मारी है जहां देवेंद्र यादव के बड़े भाई कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव मौजूद हैं. दोनों जगह ईडी कार्रवाई कर रही है. जानिए देवेंद्र यादव की हाल ही में इनसाइड स्टोरी.


राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में देवेंद्र यादव को मिली थी बड़ी जिम्मेदारी


ईडी ने आज कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर छापामार कार्रवाई की है. उनमें से एक नाम है विधायक देवेंद्र यादव, देवेंद्र यादव एक युवा विधायक हैं जोकि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी यात्रा में शामिल हुए थे. देवेंद्र यादव को भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. इतना ही नहीं दुर्ग- भिलाई से देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों युवा नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव की मां भी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं.


जानिए कौन हैं देवेंद्र यादव


देवेंद्र यादव ने अपने राजनीतिक की शुरुआत छात्र संघ राजनीति से की. छात्र संघ राजनीतिक के दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष बने. उसके बाद भिलाई नगर निगम चुनाव में वह महापौर बने और महापौर रहते - रहते उन्होंने भिलाई नगर विधानसभा से चुनाव लड़ा जिसमें वह विधायक बने हैं. देवेंद्र यादव एक युवा विधायक के तौर पर भी जाने जाते हैं. ऐसे में उनके घर पर ईडी की रेड से उनके समर्थक उनके घर के बाहर भारी संख्या में पहुंच गए हैं.


कल था विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन आज ईडी ने मारा छापा


आपको बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव का 19 फरवरी यानी कल जन्मदिन था और आज यानी 20 फरवरी को उनके घर पर एडी ने छापा मार दिया है. उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए कुछ उनके समर्थक सेक्टर 5 उनके निवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. इसी दरमियान ईडी के अधिकारी वहां पहुंच गए और देवेंद्र यादव को घर के अंदर ले जाकर गेट बंद कर दिया. और सीआरपीएफ जवान को के तैनात कर दिया. तब से लेकर अभी तक ईडी की कार्रवाई जारी है. इधर देवेंद्र यादव के समर्थक घर के बाहर भारी संख्या में पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: ED Raid: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पर ईडी की बड़ी रेड, कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी पर छापेमारी