Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाअधिवेशन शुरू होने से पहले ईडी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कई बड़े कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की. उनमें से एक का नाम कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव का भी है. विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घर पर ईडी ने छापेमारी की. दुर्ग के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जब ईडी की पूछताछ के बाद जैसे ही घर से बाहर निकले वैसे ही उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें गोद में उठा लिया.


कार्यकर्ताओं के इस उत्साह को देवेंद्र यादव ने भी स्वीकार करते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहीं देवेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईडी के लोगों को हमने पूरा सपोर्ट किया, हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. 


दरअसल भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र के सेक्टर 5 और हाऊसिंग बोर्ड स्थित निवास पर ईडी के छापे की खबर के बाद से ही टाउनशिप के सेक्टर-5 स्थित निवास के सामने ईडी की कार्रवाई को मनमाना बताते हुए सैकड़ों युवा और महिला समर्थकों की भीड़ डटी हुई थी. सोमवार की रात करीब 12 बजे एन‌एसयूआई और युवा कांग्रेसियों के रायपुर से यहां पहुंचने पर गहमागहमी और बढ़ गई थी. रात 12:00 बजे के करीब छत पर आकर देवेंद्र ने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. समर्थक रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर से भी यहां पहुंचे.


दूर से आये लोगों को ठहरने के भी की गई थी व्यवस्था


स्थानीय एनएसयूआई नेताओं ने दूर से आए लोगों के लिए टैंट में ही ठहरने का इंतजाम करवाया है. कई लोग सुबह से बिना भोजन किए वहां डंटे रहे, उनके लिए भी फल और जलपान की व्यवस्था की गयी. रात में ही सैकड़ों लोगों के होने को ध्यान रखते हुए लाइट का भी इंतजाम मैदान में किया गया. वहीं प्रशासन की ओर से परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए थे.


देवेंद्र यादव ने कहा -हम डरने वाले नहीं


ईडी की पूछताछ समाप्त होने पर सोमवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपने समर्थकों से मिलने बाहर आए. समर्थकों में खुशी की लहर देखने को ही मिली. देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी की टीम आई है. लेकिन हम डरते नहीं हैं और चिंता भी नहीं करते क्योंकि हम लोग सच्चे हैं, सच को कभी डरने की जरूरत नहीं होती. ईडी के लोग आए हमने उन्हें पूरा सपोर्ट किया, जहां तक बीजेपी की सोच है, छत्तीसगढ़ में यह सब नहीं चलेगा. बीजेपी के लोग कितना भी साजिश रच ले, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश बघेल और राहुल गांधी के साथ खड़े हैं, हम निरंतर जनता की सेवा करते रहेंगे और जनता आपको जवाब देगी.


यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बाद इस पार्टी ने भी किया चुनाव लड़ने का एलान, इतनी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी