Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिर से ईडी-आईटी (ED-IT) का छापा पड़ने वाला है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) खुद सार्वजनिक रूप से यह बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि कुछ ही दिनों में छापा पड़ जायेगा. इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ आए हैं इसलिए जल्द ही छत्तीसगढ़ में ED-IT का छापा पड़ने वाला है.
भूपेश बघेल ने की ईडी-आईटी के छापे की भविष्यवाणीदरअसल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला मानपुर जिले का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने रायपुर लौटकर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा है, 'लोकतंत्र में बीजेपी का विश्वास नहीं है. झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में आकर रुके हुए हैं. हमने उनका स्वागत किया है. अब बीजेपी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, प्रदर्शन भी कर रहे हैं. मेरे शुभचिंतकों ने मुझे बताया है कि बहुत जल्द ईडी और आईटी का छापा पड़ने वाला है, क्योंकि हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड के विधायकों को अपने यहां रोका है. लोकतंत्र को बचाने में हमने थोड़ी सी भूमिका निभाई है.'
बीजेपी युवा मोर्चा ने मेफेयर रिसॉर्ट के सामने किया प्रदर्शनराजधानी रायपुर में शुक्रवार को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं ने मेफेयर रिसॉर्ट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इसी रिजॉर्ट में झारखंड से आए विधायक रुके हुए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार गिरने के डर से विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर दिया है, लेकिन बीजेपी उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सने को तैयार नहीं है.
विधायकों ने बीजेपी पर लगाया सरकार गिराने का आरोपगौरतलब है कि मंगलवार को झारखंड में राजनीतिक उठा पटक के बाद सभी विधायक रायपुर के एक रिजॉर्ट में ठहरे हैं. इन विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये है. एंट्री गेट से लेकर रिजॉर्ट के चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, गुरुवार को पहली बार झारखंड सरकार के विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमे उन्होंने रिजॉर्ट में खुद के खर्चे से ठहरने की बात कही थी. इसके अलावा बीजेपी पर महाराष्ट्र की तरह सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं और किसानों से की मुलाकात, दिए कई बड़े आदेश