Diarrhea in Bilaspur: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. डायरिया की चपेट में आकर आज एक और मरीज की मौत हो गई. बीमारी से मरनेवालों का अब तक कुल आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है. बिलासपुर के तालापारा, तार बहार, टीकरापारा और विनोबा नगर तक में उल्टी, दस्त के मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में विनोबा नगर की गली नंबर 2 निवासी 69 वर्षीय महिला बृहस्पति बाई बाघ की मौत हुई है. इसके अलावा परिवार के 5 सदस्य भी डायरिया के कारण पिछले 5 दिनों से उल्टी-दस्त से परेशान हैं. बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत हो रही है. अब तक मरीजों की दर्जनों की संख्या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.
डायरिया की रोकथाम के लिए 25 टीमों को लगाया गया
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर के मरीमाई क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया गया है. डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की 5 और टीमों को लगाया गया है. 25 टीम प्रभावित क्षेत्र में डायरिया की रोकथाम का काम कर रही हैं. नगर निगम ने सभी जोन कमिश्नरों को सर्वे कराने का निर्देश दे दिया है. डायरिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिलासपुर विधायक दो बार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर चुके हैं. विधायक शैलेश पांडेय ने एबीपी न्यूज को बताया कि खराब पानी पीने से डायरिया का मामला बढ़ रहा है. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारीयों को निर्देशित किया जा चुका है. दो दर्जन लोग उल्टी, दस्त से परेशान हैं और इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सुविधा को दुरुस्त किया जा रहा है.
कुपवाड़ा में BJP कार्यकर्ता का निजी सुरक्षा अधिकारी दो एके-47 राइफल के साथ फरार, तलाश जारी