2 Years Covid in Chhattisgarh: भारत में आज 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया था जिसको अब पूरे दो साल बीत चुके हैं. इन दो सालों में कोरोना की तीनो लहरों ने भारत को बुरी तरह झंझोड़ा है. इसी क्रम में हम आपको बताएंगे कि पिछले 2 सालों में छत्तीसगढ़ में कोरोना से क्या हालात रहें हैं.


कुल केस


छत्तीसगढ़ में पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 11,20,797 दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं


कुल मौतें


छत्तीसगढ़ की कुल आबादी में से मौतों की संख्या 13,824 दर्ज की जा चुकी हैं.


कुल ठीक हुए


वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 10,81,858 है.


कुल एक्टिव केस


छत्तीसगढ़ में इस वक़्त कोरोना के कुल एक्टिव केस 25,115 हैं.


कुल वैक्सीनेशन


 छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 3.3 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.


पहला डोज


छत्तीसगढ़ में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 1.83 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 9.7 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.


दूसरा डोज


वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 1.41 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.


बूस्टर डोज


बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक को 2.3 लाख से ज्यादा  लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें:-


Bihar Corona Update: बिहार में डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, कई महीनों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 77 नए मामले


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री