Chhattisgarh ED Raid: ईडी ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित कोयला कारोबारी और अन्य लोगों की संपत्ति अटैच की जिसको लेकर अब छत्तीसगढ़ में बवाल मच गया है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की इस कार्रवाई को गलत बताया है, साथ ही उन्होंने ईडी के द्वारा ऑफिशल टि्वटर में दी गई संपत्ति अटैच की सूचना को रिट्वीट करते हुए ईडी से पूछा है कि मेरी कितनी संपत्ति कुर्क की है उसे सार्वजनिक करें.


'मेरी संपत्ति कुर्क करने की जानकारी गलत'


कोयला घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई में मंगलवार को कांग्रेस के दो विधायकों, पीसीसी कोषाध्यक्ष और एक आईएएस अफसर की संपत्ति कुर्क करने की जानकारी दी गई थी. इसमें भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव का भी नाम था, हालांकि देवेंद्र यादव ने ईडी के इस दावे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ईडी के पीआरो ने मेरी संपत्ति कुर्क की जो जानकारी दी है वह गलत है. उन्होंने कहा कि ईडी को कार्रवाई के दौरान कुछ नहीं मिला है.


 ईडी ने ट्वीट के जरिए दी संपत्ति कुर्क की जानकारी


दरसअल ईडी ने आज यानि मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति कुर्क की गई है. इसमें ईडी ने लक्जरी कार, आभूषण और 51 करोड़ रुपए की नगदी कुर्क की है. ईडी की तरफ से बताया गया है कि इसमें 90 अचल संपत्ति भी शामिल हैं. ईडी ने आईएएस रानू साहू, कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव और विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और अन्य लोगों के खिलाफ उनकी संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की है.


पावर का दुरुपयोग कर रही है- देवेंद्र यादव  


ईडी की इस कार्यवाही के बाद भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने एक पत्रवार्ता लेकर ईडी की इस कार्यवाही को गलत बताया है. विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि ईडी अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर परेशान कर रही है, बिना किसी सूचना के बिना कोई सबूत के कार्रवाई कर रही है. ईडी हम लोगों को बेवजह परेशान कर रही है. ईडी अब मेरी मां को बेवज़ह परेशान कर कर रही है और उन्हें बुलाया जा रहा है, जबकि उनका इससे कोई लेनादेना ही नहीं है. जब इस विषय में मेरे वकील ने ईडी के अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि कोई भी कार्यवाही के पहले नोटिस दिया जाएगा.


'बिना नोटिस के संपत्ति कुर्क करना गलत'


विधायक देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि मेरे घर में ईडी ने छापा मारा और जांच की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. अब तक ईडी कुछ भी साबित नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई संपत्ति कुर्क होती है तो  PMLA 2002 के तहत सेक्शन 5 का नोटिस जारी होता है. बिना नोटिस के कार्यवाही कैसे मुमकिन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पोषित ED के हथकंडों से ना हम डरने वाले हैं ना ही झुकने वाले हैं, यदि मेरे खिलाफ कुछ है तो सार्वजनिक करें.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: चक्रवाती तूफान का असर, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तीन दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी