छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) के विवादित बयान पर हंगामा मच गया है. हमलावर हुई कांग्रेस (Congress) ने बयान को वापस लेने और माफी मांगने की बात कही है. डी पुरंदेश्वरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को श्राप देते हुए विवादित बयान दिया था.छत्तीसगढ़ में बुधवार को बीजेपी ने बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया है. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जुटाई जा रहे है.
डी पुरंदेश्वरी की सीएम बघेल पर विवादित टिप्पणी
डी पुरंदेश्वरी ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदर्शन की तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी बढ़ रही है और साढ़े तीन साल में 10 हजार युवाओं ने खुदकुशी (Suicide) की है. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को बेरोजगारी भत्ते के लिए श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. उन्होंने एक लाख लोगों को रोजगार देने के वादे पर सवाल उठाते पूछा कि छत्तीसगढ़ में कितने लोगों को अब तक रोजगार मिला? बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते बोलते डी पुरंदेश्वरी ने कहा, "मैं समझ रही हूं की भूपेश बघेल को श्राप है. अगर बघेल 'सच बोलेंगे न तो उनका सिर हजार टुकड़ों में टूट जायेगा'. इसलिए मुख्यमंत्री कभी भी सच नहीं बोलते हैं. हमेशा झूठ ही बोलते रहते हैं.
ऐसा बयान शत्रुओं को भी नहीं दिया जाता-कांग्रेस
उनको झूठ पर विश्वास है. छत्तीसगढ़ में तीन सालों के दौरान 20 हजार लोगों ने आत्महत्या की है. इसमें से 50 प्रतिशत यानी 10 हजार युवाओं की खुदकुशी शामिल है. विवादित बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शुक्ला ने डी पुरंदेश्वरी से मांफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुरंदेश्वरी ने अमानवीयता की हदों को पार कर दिया है. ऐसे समय जबकि सारा प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु की कामना कर रहा था, उनके जन्मदिन (Birthday) पर शुभेच्छा दे रहा था, बीजेपी प्रभारी श्राप दे रही थीं. पुरंदेश्वरी बयान के लिए माफी मांगे. ऐसा बयान तो शुत्रुओं के संबंध में भी नहीं दिया जाता है. डी पुरंदेश्वरी इतना ज्यादा ओछी मानसिकता रखती हैं की कल्पना भी नहीं की जा सकती.