Bastar News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैं. 6 जनवरी दिन शनिवार को सीएम  के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जगदलपुर शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित बीजेपी की संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यकर्ता सम्मान समारोह में  बस्तर संभाग के सातों जिलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच रहे हैं.

एक घंटे के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे सीएम

शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने सीएम के  प्रवास  को लेकर तैयारियो का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  लगभग एक से डेढ़ घंटे तक इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

पूरे संभाग से पहुचेंगे बीजेपी के कार्यकर्ता

प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने सीएम के प्रवास को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 जनवरी शनिवार को बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैं. सीएम जगदलपुर में आयोजित होने वाले बीजेपी के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  का यह पहला बस्तर प्रवास है, जिसे देखते हुए बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम के आगमन और स्वागत को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं.

शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन होगा. मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि सीएम के प्रवास से पहले तैयारी को लेकर उन्होंने बीजेपी के जिला और मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके अलावा सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया. वन मंत्री ने बताया कि शनिवार को पहले पहर में बीजेपी कार्यकर्ता के सम्मान समारोह का आयोजन पूरा होगा. इधर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के भव्य स्वागत अभिनंदन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

Bharat Jodo Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ में कब पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा? जानें- हर बात