Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या (Naxal problem) से निपटने के लिए और जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर को लेकर चर्चा होगी. सीएम भूपेश बघेल के साथ अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और डीजीपी अशोक जुनेजा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम भूपेश बघेल की मुलाकातदरअसल  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. तय कार्यक्रम अनुसार सीएम सुबह 11 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद  मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक गहलोत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करेंगे.

Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel के नए रेट अमित शाह से कई विषयों पर होगी चर्चाबताया जा रहा है कि बैठक में मुख्य रूप से जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर, नक्सल समस्या से जुड़े नीतिगत विषयों, नक्सल प्रभावित जिलों के विकास से जुड़े मुद्दों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से समन्वय संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. कांग्रेस ने कहा 2 साल में हजारों करोड़ का नुकसान हुआछत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू कर केंद्र सरकार ने नियम बनाया था 2022 तक राज्यों को क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार देगी. इसे 2022 तक देने का केंद्र सरकार ने ऐलान किया था. 2022 में अब क्षतिपूर्ति समाप्त होने जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार ने पिछले 2 साल क्षतिपूर्ति नहीं मिल पा रहा है इसे राज्य के हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार क्षतिपूर्ति आगे बढ़ाए. वहीं सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्य केंद्र सरकार से बोल नहीं पा रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय पर बातचीत की है.

यह भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel के नए रेट