Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने खरीफ सीजन के मद्देनजर किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार मानक स्तर के खाद-बीज उपलब्ध कराने की निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है. किसानों को समय से बेहतर क्वालिटी का खाद और बीज समय मिले, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी तरह की कमी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए. 

सीएम भुपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के किसानों को मानक स्तर का खाद-बीज और पौध संरक्षण औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा विक्रेता संस्थानों से सेम्पल लिए जाने का अभियान तेजी से शुरू कर दिया गया है. कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं. इसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है. 

बीज के लिए गए 1712 सेंपलकृषि विभाग के अधिकारी खरीफ सीजन 2023 में अब तक बीज के 1712, रासायनिक उर्वरकों के 698 और पौध संरक्षण औषधियों के 84 सेम्पल इकट्ठा कर जांच के लिए गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेज चुके हैं. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुण नियंत्रण प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट में बीज के 16, उर्वरक के 14 और पौध संरक्षण औषधि के तीन सेम्पल अमानक पाए गए हैं. इन अमानक पाए गए सेम्पल्स के लाट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही संबंधित फर्मा के संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है.

प्रयोगशाला में हो रही सेंपल्स की  जांचवहीं खरीफ फसलों के बीज के अब तक 1712 सेम्पल लिए गए हैं. इसमें से 1518 सेम्पल्स के विश्लेषण में 1502 मानक स्तर के और 16 अमानक स्तर के पाए गए हैं. वहीं प्रयोगशाला में अभी 194 सेम्पल्स की जांच जारी है. इसी तरह उर्वरकों के 698 सेम्पल्स को प्रयोगशाला में भेजकर उनकी जांच कराई गई. उनमें से 422 सेम्पल मानक स्तर के और 14 अमानक स्तर के पाए गए हैं. उर्वरकों के 219 सेम्पल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है, जबकि 43 सेम्पल्स कुछ कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं. 

पौध संरक्षण औषधि के संग्रहित 84 सेम्पल्स में से 30 सेम्पल मानक स्तर के और तीन अमानक स्तर के पाए गए हैं. वहीं 37 सेम्पल्स की जांच अभी जारी है. कुछ कमियों के चलते पौध संरक्षण औषधि के 14 सेम्पल निरस्त कर दिए गए हैं.

Chhattisgarh News: गौरेला से गाँजे की खेप डिक्की के दो तस्कर गिरफ्तार, 17 लाख रूपए जब्त