CG PSC : छत्तीसगढ़ में पीएससी (PSC) एग्जाम को लेकर राज्य लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला किया है. अब पीएससी के सभी एग्जाम में पारदर्शिता लाने के लिए वार्गवार कटऑफ जारी किया जाएगा. इसके साथ इंटरव्यू के नंबर भी कम किए जाएंगे. ये फैसला छत्तीसगढ़ के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देगा. क्योंकि लंबे समय से वर्गवार कट ऑफ जारी करने के लिए अभ्यर्थी मांग करते आ रहे थे. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) ने कर दी है.


दरअसल, मंगलवार को बिलासपुर संभाग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात की. इस दौरान आठ जिलों के हजारों बच्चे सीएम से सीधा सवाल पूछने पहुंचे थे. इस दौरान पीएससी के अभ्यर्थियों ने एग्जाम में पर्दशिता लाने के लिए मांग की तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत दो बड़ी घोषणाएं कर दी. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी है. 


लाखों छात्रों को मिलेगी राहत
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि पीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की वर्गवार कटऑफ सूची लिखित परीक्षा परिणाम के साथ जारी की जाएगी. इसके साथ इंटरव्यू के नंबर भी कम किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के लाखों छात्रों को राहत मिलेगी. क्योंकि लंबे समय से कटऑफ जारी करने की मांग की जा रही थी.


लोक सेवा आयोग के फैसले पर एक्सपर्ट ने क्या कहा
इस फैसले को लेकर पीएससी के एक्सपर्ट मुरली मनोहर देवांगन ने कहा कि इंटरव्यू में नंबर कम करने का फैसला माइलस्टोन है. हमारे यहां पीएससी में 150 नंबर का इंटरव्यू होता है, जिसका रिजल्ट चयन के लिए महत्वपूर्ण होता है. मेंस के नंबर और इंटरव्यू के नंबर मिलाकर ही पोस्टिंग मिलती है, लेकिन इंटरव्यू में अक्सर देखा जाता है कि 150 में किसी को 35 तो किसी को 130 नंबर मिलते थे. इसके चलते बच्चों के चयन में काफी दिक्कत आती थी. प्रतिभावन छात्र मेंस में अच्छे नंबर लेकर आता है और इंटरव्यू में फंस जाता है. इसके साथ साथ अब वर्गवार कटऑफ भी जारी करने का आयोग ने फैसला किया है. 


 पीएससी 2021 के रिजल्ट को लेकर मचा था बवाल
इसको लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि ये छात्रों के लिए बहुत अहम है. क्योंकि अब तक छात्रों को ये नहीं पता होता था कि एग्जाम में उनकी पोजिशन क्या है? इसको लेकर वो हमेशा एग्जाम के बाद परेशान होते थे, लेकिन अब प्री और मेंस दोनों का वर्गवार कटऑफ जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि पीएससी 2021 के रिजल्ट को लेकर इस साल जमकर बवाल मचा था. क्योंकि पीएससी के चयन सूची में सरकारी अफसर, राजनेता और बड़े व्यापारियों के बच्चों का चयन हुआ था.


इसको लेकर बीजेपी ने पीएससी के रिजल्ट में घोटाले का आरोप लगाया था. कहा जा रहा था कि सरनेम छुपा कर सीजी पीएससी के अध्यक्ष ने खुद के बेटे को डिप्टी कलेक्टर बनाया है. इसके अलावा उनके कई रिश्तेदारों का भी चयन किया गया है.


Chhattisgarh: भ्रष्टाचार पर नपे सरगुजा संभाग के शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर, सरकार ने किया सस्पेंड