Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो रही हैं. मुख्य विपक्षी बीजेपी (BJP) की तरफ से 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों को घोषणा कर दी गई है. इसमें अहम बात यह है कि बीजेपी ने विजय बघेल (Vijay Baghel) को पाटन (Patan) से टिकट दिया है जो कि फिलहाल सांसद हैं. साथ ही वह सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भतीजे भी हैं. 


छत्तीसगढ़ की जिस पाटन सीट से विजय बघेल को टिकट दिया गया है वहीं से सीएम बघेल भी विधायक हैं. ऐसे में सीएम बघेल कहां से चुनाव लड़ेंगे यह जानना भी दिलचस्प होगा और अगर वह यहीं से चुनाव लड़ते तो हैं चाचा-भतीजा के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है. बता दें कि चाचा और भतीजे के बीच की यह चुनावी जंग कोई नई नहीं है. 


भतीजे ने जब पिछली हार का लिया बदला
सीएम बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल के बीच यह जंग साल 2003 से ही चली आ रही है. 2003 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीता था. उनके सामने विजय बघेल थे जिन्होंने एनसीसी के टिकट से चुनाव लड़ा था और हार गए थे. 2008 में एकबार फिर दोनों एक-दूसरे आमने-सामने थे. इस बार भतीजे विजय बघेल ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और पिछली हार का बदला ले लिया. उन्होंने अपने चाचा भूपेश बघेल को शिकस्त दी. 


2013 में चाचा ने भतीजे को दी मात
इसके बाद साल 2013 का विधानसभा चुनाव आया जब चाचा भतीजे के बीच फिर चुनावी जंग देखने को मिली. यह चुनाव भी रोमांचक रहा और चाचा ने भतीजे विजय बघेल को परास्त कर दिया. वहीं, जब 2018 में भूपेश बघले ने चुनाव लड़ा तो उनके सामने प्रतिद्वद्वी के तौर पर विजय बघेल नहीं थे. हालांकि इस चुनाव में भी भूपेश बघेल ने अपनी जीत को दोहराया. 2019 के लोकसभा चुनाव में विजय बघेल को बीजेपी ने दुर्ग से मैदान में उतारा. उन्होंने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्रकार को हराया था. दुर्ग लोकसभा के तहत आने वाले पाटन विधानसभा में विजय बघेल को प्रतिमा चंद्राकर से 22 हजार अधिक वोट मिले थे. विजय बघेल को 84720 और प्रतिमा चंद्राकर को 61967 वोट मिले थे. 


ये भी पढ़ें- Chhatttisgarh: छत्तीसगढ़ में BJP की लिस्ट के सवाल पर मुस्कुराए CM भूपेश बघेल, कहा- 'इसमें कुछ खास...'