Durg News: सावन माह के अंतिम सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दुर्ग जिला के पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कौही के खारून नदी तट प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां पर स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने खारून नदी पर 7 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित कौही उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण भी किया. कौही उद्वहन सिंचाई योजना से ग्राम कौही, बोरेंदा, जरवाय, केसरा, खम्हरिया, डंगनिया, तर्रीघाट, सोनपुर और सिपकोना के 2 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा. आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कौही के पहले दौरे के अवसर पर ही यहां के पुरानी उद्वहन सिंचाई योजना को अपडेट करने की घोषणा किए थे. 


सीएम बघेल ने कहा भगवान भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे
योजनांतर्गत इंटक वेल का रेडियस जो पहले 6 मीटर था उसके 12 मीटर किया गया है. वहीं 150 एच.पी. के पांच वीटी पंप इंस्टॉल किए गए हैं, जिससे लिफ्ट इरिगेशन की क्षमता में कई गुणा वृद्धि हुई है. नहर प्रणाली का लाइनिंग कार्य भी किया गया है. कौही उद्वहन सिंचाई योजना की क्षमता बढ़ने से इस क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को राहत पहुंची है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि प्रदेशवासियों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे. उन्होंने सभी को सावन सोमवारी की बधाई दी.


सीएम ने कहा सरकार की योजनाओं से प्रदेश को पहचान मिली
क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप सिंचाई सुविधा विस्तारित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्ग के विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रही है. सांस्कृतिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है. सरकार की योजनाओं से प्रदेश को पहचान मिली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगो की मांग पर मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का भरोसा दिलाया. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सेवा का अवसर प्रदान करने लोगों का आह्वान किया. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और अंबिकापुर जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके