छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर हजारों भर्तियां निकाली गई थी. इन पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका है. आज यानी 25 नवंबर को शाम पांच बजे तक ही अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर सके वो फटाफट छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?नर्सिंग में बीएससी या इसके समकक्ष कोई डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
2700 पदों पर निकली भर्तियांहेल्थ मिशन कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2700 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. बिलासपुर में 700, दुर्ग में 480, सरगुजा में 520, रायपुर में 500 और बस्तर में भी 500 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
उम्र की सीमाआवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
क्या है आवेदन शुल्क?जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है. ओबीसी के लिए 200 रुपये और एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इसके अलावा सभी केटेगरी की महिलाओं के लिए शुल्क 100 रुपये है.
ये भी पढ़ें: