Tatapani Mahotsav 2023: छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, धार्मिक और विज्ञानी महत्व के तातापानी में तीन दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव (संक्रांति परब) की तैयारियां तेजी से की जा रही है. कोरोना के 2 वर्ष बाद बलरामपुर जिले में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाना है. महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विकास पथ पर अग्रसर बलरामपुर जिले की उपलब्धियों से भी लोग अवगत हो सकेंगे. इस बार महोत्सव सिर्फ मनोरंजन का नहीं बल्कि सरकार की लोक कल्याण योजनाओं से लोगों को अवगत कराने और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भी माध्यम बनेगा. 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.


बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. रंग रोंगन के साथ आयोजन स्थल की साफ-सफाई और परिसर को नया स्वरूप देने के लिए काम तेजी से चल रहा है. बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. स्वयं तातापानी महोत्सव को भव्य स्वरूप में आयोजित कराने की तैयारियों में लगे हुए हैं. महोत्सव आरंभ होने से पहले लगातार वे तातापानी का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं. गर्म जल स्रोत के कारण न सिर्फ उत्तर छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का भी तातापानी में वर्ष भर आना जाना लगा रहता है. 


जिला प्रशासन ने महोत्सव को दिया नया स्वरूप 
वहीं सैलानियों के संख्या बढ़ने की वजह से यहां सुविधाओं का विस्तार किया गया है. इस बार जिला प्रशासन ने महोत्सव को नया स्वरूप दिया है, सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि 3 दिनों तक विभिन्न लोक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. विभागीय स्टाल से विकास की उपलब्धियां बताई जाएगी.


सीएम भूपेश बघेल करेंगे महोत्सव का शुभारंभ


14 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन 15 जनवरी की शाम बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर शान सांस्कृतिक संध्या में अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. साथ ही 15 जनवरी को ही आयोजन स्थल पर किसान मेला, पंच सरपंच सम्मेलन और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. वहीं 16 जनवरी को स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों और युवा मितान क्लब का सम्मेलन और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी होगी. यही नहीं यहां आमंत्रित कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. 


तातापानी में  हैं जल के गर्म कुंड


बता दें कि अम्बिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर जिला मुख्यालय बलरामपुर से 12 किलोमीटर दूर तातापानी स्थित है. यहां 8 से 10 प्राकृतिक जल के गर्म कुंड हैं. इसके अलावा यहां एक विशाल शिव जी की प्रतिमा है. इसे जिला प्रशासन द्वारा बनवाया गया है. स्थानीय भाषा में ताता का अर्थ गर्म होता है. इसलिए इस जगह का नाम तातापानी पड़ गया. यहां स्थित गर्म जलकुंड से निकलने वाला पानी इतना गर्म होता है कि चावल,अंडे और आलू तक उबाल सकते हैं. विज्ञानियों का मानना है कि इस क्षेत्र में सल्फर की मात्रा अधिक है. इसी वजह से यहां से निकलने वाला पानी गर्म होता है. ऐसी मान्यता है कि इन जल कुंडों में स्नान करने से अनेक चर्म रोग ठीक हो जाते हैं.


वर्षों से लगता है मेला


तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले 50 से अधिक वर्षों से हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है. बलरामपुर जिले के अस्तित्व में आने के बाद प्रशासन ने तातापानी मेला को महोत्सव का स्वरूप दिया है. वर्षों पुराने तातापानी के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए कई फीट ऊंची शिव जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसी के ठीक नीचे 12 ज्योतिर्लिंगों का स्वरूप प्रदर्शित किया गया है.


Durg News: दुर्ग में बदमाशों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत, इस बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद