छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तैनात सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) पर एक शादीशुदा महिला ने रेप और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस अधिकारी याकूब मेमन ने रायपुर में पोस्टिंग के दौरान उसके साथ रेप किया और बाद में ब्लैकमेल करने की कोशिश की. 

Continues below advertisement


वहीं पुलिस अधिकारी याकूब मेमन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. मेमन ने आईजी को पत्र लिख कर आरोप लगाने वाली महिला पर ही ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि महिला ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी, फिर जानबूझकर उनसे नजदीकियां बढाईं और अब वीडियो के जरिये उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. 


मेमन के मुताबिक वे अब तक महिला को करीब डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं. अब महिला उनका मकान अपने नाम करने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि जब मैंने मकान महिला ने नाम करने से मना किया तो महिला रेप का आरोप लगा रही है.


आपत्तिजनक वीडियो भेजकर किया जा रहा ब्लैकमेल- पीड़िता


पीड़िता के मुताबिक वो रायपुर के टिकरापारा इलाके में एसडीओपी याकूब मेमन के घर पर किराए से रहती थी. महिला का आरोप है कि इस इस दौरान याकूब ने उससे दोस्ती की और नजदीकियां बढाने के बाद उसका रेप किया. साथ ही मेमन ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. 


पीड़िता ने आरोप लगाया कि रायपुर से बलरामपुर पोस्टिंग होने के बाद भी अधिकारी उसे बलरामपुर बुलाते रहे, वो कई बार उनसे से मिलने बलरामपुर भी गई है.


पीड़िता के मुताबिक सबसे पहले उसने रायपुर पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नही हुई. इसके बाद वो बलरामपुर पहुंची, लेकिन बलरामपुर में भी शिकायत दर्ज नही की गई. इसके बाद पीड़िता सरगुजा आईजी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची.


'महिला ने की पहल अब कर रही ब्लैकमेल'


पीड़िता के आरोप पर पुलिस अधिकारी याकूब मेमन ने कहा कि महिला रायपुर स्थित उनके मकान में अपने पति और बच्चों के साथ पिछले डेढ़ साल से किराए पर रह रही थी. करीब 9 महीने पहले महिला ने अपने पति की तबियत खराब होने की बात कह कर मदद मांगी. जिसके बाद मेमन ने महिला की आर्थिक सहायता की थी.


मेमन के मुताबिक महिला ने पहले उन्हें झांसे में लेकर बातचीत शुरू की और धीरे धीरे उनसे इमोशनल रिश्ता बनाने की कोशिश करने लगी. इसके बाद महिला बलरामपुर भी आई और दो तीन दिनों तक उनके घर में रुकी. मेमन के मुताबिक बलरामपुर में महिला ने ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए पहल की थी. याकूब के मुताबिक महिला ने ही वीडियो बनाने का दवाब डाला था.


'महिला ले चुकी डेढ़ लाख रुपये'


आरोपी के मुताबिक महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट ले लिया. जिसके बाद वह स्क्रीनशॉट उनकी बीवी की भेजने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगी. महिला ने कई बार शासकीय आवास पर आकर पैसे लिए. इसके अलावा ऑनलाइन और नगद मिलाकर अभी तक कुल डेढ़ लाख रुपये ले चुकी है. 


मेमन में मुताबिक महिला अब उनका मकान अपने नाम करवाने के लिए ब्लैकमेल कर रही है. जब मेमन रायपुर का मकान महिला के नाम करने को राजी नहीं हुए तो महिला ने उन पर रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगा दिए.


मामले की जांच रायपुर पुलिस के पास


सरगुजा आई जी दीपक कुमार झा के मुताबिक रायपुर निवासी महिला ने एसडीओपी पर रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं. सरगुजा के महिला थाने में शून्य पर शिकायत दर्ज की गई है. और मामले की केस डायरी रायपुर भेज दी गई है. मामले की आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी.