Chhattisgarh Today Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी से आज राहत मिली है. मंगलवार (7 मई) की सुबह से कई जिलों में घने बादल के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बस्तर में भी सोमवार देर रात से ही तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. इधर मौसम में आए बदलाव की वजह से बस्तरवासियों को एक तरफ जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ बारिश ने जमकर कहर भी बरपाया है.


बस्तर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 16 घंटे तक बस्तर में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इधर बारिश की वजह से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी बिजली के खंभे गिर जाने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है. इसके अलावा किसानों की खड़ी फसल भी बारिश की वजह से बर्बाद हो गई है. बस्तर के अलावा सरगुजा में भी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं पूरे प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 


बस्तर में दिख रहा चक्रवात का असर
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सिनोप्टिक सिस्टम एक चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. जबकि एक ट्रफ रेखा दक्षिण झारखंड से पश्चिम मध्य प्रदेश तक चक्रवर्ती परिसंचरण के ऊपर से समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर बनी हुई है.


समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्वी विदर्भ से लेकर तेलंगाना-रायलसीमा-दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ का विच्छेदन बना हुआ है. इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 


मौसम वैज्ञानी चंद्रा ने बताया कि बस्तर के अलावा और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और आंधी चलने की पूरी संभावना बनी हुई है. इसके अलावा प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. रायपुर में घने बादल छाए रहने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान 40 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं और बस्तर इलाके में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही रहेगा. 



Lok Sabha Election 2024: अजित पवार के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले, बारामती सीट पर आएगा ट्विस्ट?