Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस साल जमकर बारिश हो रही है. कुछ जिलों में जुलाई के आधे महीने में ही पूरे सीजन का कोटा फुल हो गया है. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बीजापुर (Bijapur) जिले में हुई है. जिले में अबतक 1213 मिमी बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 184 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह बालोद जिले में भारी बारिश के आंकड़े दर्ज हुए हैं. बालोद में अबतक 617.8 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 66 प्रतिशत ज्यादा है. 

राज्य में कई नदियां उफान पर दरअसल जून में मानसून की बेरुखी दिखी लेकिन जुलाई की शुरुआत से झमाझम बारिश शुरू हो गई है जो अब तक जारी ही है. इससे कई जिले बाढ़ की चपटे में आ गए हैं. बस्तर संभाग का बीजापुर और सुकमा जिला बाढ़ के चपेट में है. भारी बारिश के चलते बस्तर की प्रमुख नदी इंद्रावती और इसकी सहायक नदी में जल स्तर बढ़ गया है. वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में महानदी उफान पर है. इसकी सहायक शिवनाथ नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं रायपुर की खारुन नदी उफान पर है. यह नदी पुल से केवल डेढ़ से दो फीट नीचे है. 

Chhattisgarh Government Scheme: 28 जुलाई से चार रुपये लीटर गो मूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, अधिकारियों को मिले ये निर्देश

सरगुजा संभाग में मानसून की बेरुखीरायपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से 18 जुलाई तक राज्य में हुए बारिश के आंकड़े जारी किए गए है. इसके अनुसार राज्य में सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. अबतक 456.1 मिमी बारिश हुई है. जिलों के हाल की बात करें तो 2 जिलों में अति भारी बारिश हुई है. 12 जिलों में अच्छी बारिश हुई और 6 जिलों में सामान्य बारिश हुई लेकिन सरगुजा संभाग के जिले मानसून की बेरुखी से जूझ रहे हैं. सूरजपुर में सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है, इसी तरह कोरिया में 45 प्रतिशत, बलरामपुर में 65, जशपुर 69, सरगुजा 66, रायपुर 26, कोरबा जिले में 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

आज भी भारी बारिश की चेतावनीछत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. राजधानी रायपुर में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश की भी सूचनाएं मिल रही है. इधर रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इसमें बस्तर, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में बारिश होने के आसार हैं.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज मिली राहत या बढ़ गई कीमत? चेक करें दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में Fuel के नए रेट