Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है. बिलासपुर संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. रायपुर मौसम विभाग ने अगले 4 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है. बिलासपुर संभाग के मुंगेली और कोरबा जिले में ओलावृष्टि होने के आसार हैं. छत्तीसगढ़ में गर्मी ने दस्तक दे दी है. बीते महीने उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई थी.


बिलासपुर संभाग में ओलावृष्टि की जताई गई संभावना


अब सरगुजा के बाद बिलासपुर संभाग में ओलावृष्टि की उम्मीद जताई गई है. रायपुर मौमम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि शाम से रात 8 .30 बजे तक कई जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग प्रभावित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी खबरदार कर दिया है. 


Koriya News: शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर 15 साल की छात्रा को दी फेल करने की धमकी, शिक्षक गिरफ्तार


पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं ने बदला मौसम


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मंगलवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी. इस वक्त पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर हवाओं के बीच एक ट्रफ बना हुआ है. इसी बीच अंडमान सागर के पास एक चक्रवाती घेरा भी सक्रिय है. इसके प्रभाव से मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन सकता है. इसके प्रभाव से 3 मार्च को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.


IMD Rain Alert: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी