छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ घंटों से हल्की बारिश हो रही है. बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. लोगों ने पहनने के लिए अब गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. हालांकि, इस बारिश ने किसानों की भी चिंताएं बढ़ा दी है. बारिश का असर किसानों की फसल पर पड़ रहा है. खासकर धान की बुवाई करने वाले किसान परेशान हैं.


18 और 19 नवंबर को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि चक्रीय चक्रवाती घेरा थाईलैंड और उसके आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर स्थित है. इस कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. अगले कुछ घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रबल होकर और अवदाब के रूप में उत्तरी अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की संभावना है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 18 और 19 नवंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.


बस्तर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जिले के तापमान में आज कोई बदलाव नहीं है. बिलासपुर में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिले का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 29 जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.



ये भी पढ़ें: 


शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने इस पार्टी से किया गठबंधन, जानें Amarinder Singh क्यों आ सकते हैं साथ


Rajasthan News: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- मुसलमानों पर हमले हो रहे और मस्जिदें नष्ट की जा रहीं, जानिए पाकिस्तान पर क्या बोले