Chhattisgarh Weather Update: असानी तूफान के जाने के बाद एक बार फिर देश में गर्मी बढ़ रही है. लोग तेज धूप और उमस से परेशान हैं. छत्तीसगढ़ में भी फिर से तापमान बढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़ में असानी तूफान का असर बस्तर संभाग में देखने को मिला था. लेकिन तूफान का असर खत्म होते ही फिर से एक बार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में तापमान बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि तापमान में वृद्धि होगी.

पिछले 24 घंटो में कैसा रहा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. और अधिकतम तापमान में प्रदेश के बस्तर संभाग में वृद्धि हुई है, साथ ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं सरगुजा संभाग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. बस्तर संभाग में सामान्य से कम और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा. न्यूनतम तापमान में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में विशेष नहीं बदले हैं.

प्रदेश के दुर्ग संभाग में सामान्य से कम और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान वाला जिला जगदलपुर रहा है और अधिकतम तापमान वाला जिला बलौदाबाजार रहा है. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान वाला जिला बलौदाबाजार में अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Raipur Helicopter Crash: 15 साल पुराना अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश, वजह जानने के लिए दिल्ली से आएगी टीम

आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका, पश्चिम मध्य प्रदेश से बिहार तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पूर्वी बिहार से उत्तर उड़ीसा तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में आज दिनांक 13 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अगले 3 दिनों में 3-4 डिग्री तक अधिकतम तापमानों में वृद्धि होने की संभावना है.

Surjuja News: जीवनदायनी रेण नदी से हो रहा रेत का अवैध कारोबार, गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रूकवाया अवैध खनन