Chitrakot Waterfall in Bastar: देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल सैलानियों को लगातार अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता रहा है. सैलानियों को रात के समय भी घूमने के लिए यहां आधुनिक लेजर लाइट लगाई गई हैं. रंग-बिरंगी रोशनी से चित्रकोट वाटरफॉल  का खूबसूरती रात में देखते ही बनती है. लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से लगी लेजर लाइट लगाने का काम हाल ही में पूरा हुआ है. लेजर लाइट के टेस्टिंग की वीडियो भी सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि रंग बिरंगी लाइट मे चित्रकोट वाटरफॉल  की खूबसूरती कई गुना बढ़ गई है.


लेजर शो के जरिए अलग अलग तस्वीरें भी वाटरफॉल  में बनती हुई देखी जा सकती हैं. दरअसल, साल 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बस्तर प्रवास के समय 2 दिनों के लिए लेजर लाईट शो का आयोजन चित्रकोट वाटरफॉल  में किया गया था, जिसके बाद से लोग यहां लेजर लाईट की हमेशा व्यवस्था करने की मांग करने लगे थे. फिलहाल चित्रकोट वाटरफॉल  के आसपास लगाई गई इन लेजर लाईट का लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और रात के वक्त चित्रकोट की खूबसूरती की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.


मिनी नियाग्रा के नाम से भी है मशहूर
छत्तीसगढ़ का बस्तर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है, यहां के खूबसूरत वॉटरफॉल्स, नैसर्गिक वन और नैसर्गिक गुफाएं बस्तर घूमने आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. इन पर्यटन स्थलों में सबसे प्रसिद्ध देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल है, इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. बरसात के मौसम में इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ जाने से लगभग 100 फीट ऊंचाई से गिरता वाटरफॉल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. इस वॉटरफॉल की खूबसूरती बढ़ाने और रात में भी पर्यटन स्थल का लुत्फ उठाने के लिए जिला प्रशासन ने हाल ही में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से परिसर में लेजर लाईट लगवाया है. 


लेजर लाइन टेस्टिंग की वीडियो वायरल
वाटरफॉल के परिसर में कुल 10 पोल लगाए गए हैं, जिसमें विशेष प्रकार के लेजर लाइट लगाए गए हैं. लेजर शो से वाटरफॉल की खूबसूरती देखते ही बनती है. हाल ही में इस लेजर लाइट की टेस्टिंग की गई और इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि जल्द ही इस लेजर लाइट का लोकार्पण किया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और रात के वक्त भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लेजर लाइट लगाया गया है. 


जिला कलेक्टर ने बताया की उम्मीद है कि यह पर्यटकों को काफी पसंद आएगी, इस लेजर लाइट को उत्तर प्रदेश की एक बड़ी कंपनी ने लगाया है. जिनके हाथों ही इसका मेंटेनेंस होगा. छत्तीसगढ़ में यह पहला ऐसा वॉटरफॉल है, जहां इस तरह की लेजर लाइट लगाई गई. इस लेजर लाइट में रात में पर्यटक रात में यहां की खूबसूरती का भी लुत्फ उठा सकेंगे.


पूर्व राष्ट्रपति ने भी की थी तारीफ
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2018 में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार समेत चित्रकोट वाटरफॉल पर घूमने आए थे, पूर्व राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए यहां लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया था. इसके बाद से पर्यटक रात में लेजर लाइट से जगमगाते चित्रकोट को इसी रूप में देखना चाहते थे, इसलिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने चित्रकोट वॉटरफॉल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर लेजर लाइट लगायी है. जहां टेस्टिंग के दौरान बनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे नेटीजंस खूब पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: सीपीआई-सीपीएम छत्तीसगढ़ में 25 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, देखें