Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मार्च महीने से गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, कई जगहों पर पारा सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. मध्य छत्तीसगढ़ (Central Chhattisgarh) में तेज गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं, इसी बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने गर्मी को लेकर राहत भरी सूचना जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh) में आज बारिश (Rain) होने की संभावना है. इससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

इन जगहों पर हो सकती है बारिशदरअसल सोमवार को छत्तीसगढ़ के 2 स्थानों पर बारिश हुई है. बस्तर संभाग के कुछ जिलों में बारिश के आसार है, जबकि सरगुजा संभाग में कुछ जिलों में बदली छाए रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि, "प्रदेश के उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर से हवा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है. इसके कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है." उन्होंने आगे बताया कि, "प्रदेश के दक्षिणी भाग में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर छत्तीसगढ़ में 1-2 जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं."

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में हुआ 'भगवान राम' का स्वागत, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

बलौदा बाजार में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान पिछले 24 घंटे में प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा संभागों में सामान्य से अधिक तापमान रहा है. बाकी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए है. न्यूनतम तापमान में प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग में वृद्धि हुई है. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया, वही सबसे अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस बलौदा बाजार जिले के अर्जुनी में दर्ज किया गया है. इस बीच बीजापुर में 3 सेंटीमीटर बारिश होने से, गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली.

रात में बढ़ी गर्मी से लोग हुए परेशानछत्तीसगढ़ में रात में ज्यादा गर्मी महसूस की जा रही है. पिछले एक सप्ताह से पारा सामान्य से काफी ऊपर पहुंच गया है. राज्य के सभी प्रमुख शहरों में 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ गया है. वहीं दिन में भी चिलचिलाती धूप से लोग परेशान है. सभी प्रमुख शहरों में दिन में सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक तापमान में वृद्धि हुई है.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में यह रहा अधिकतम तापमानबिलासपुर- 39.6 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव 39 डिग्री सेल्सियस, माना एयरपोर्ट में 38.3 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर 36.5 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर 35.5 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग 38.8 डिग्री सेल्सियस और रायपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में की आत्महत्या, मालखाने में फंदे से लटकता मिला शव