Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमिका को अपने ही घर से लाखो रुपये के जेवरात चोरी करना महंगा पड़ गया. लड़की की मां ने बोधघाट थाना में चोरी का मामला दर्ज कर अपनी बेटी और उसके प्रेमी को हवालात पहुंचा दिया. पुलिस ने इन प्रेमी जोड़ों पर धारा 457, 380 और धारा 34 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है. सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रेमिका अपने घर से जेवरात चोरी कर अपने प्रेमी को इसे बेचने के लिए दी हुई थी, लेकिन उनका यह प्लान कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने तुरंत इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद युवक ने इस पूरे चोरी का खुलासा करते हुए अपनी प्रेमिका द्वारा घर से जेवरात चोरी कर इसे उसे बेचने के लिए देने बात कही.


युवती ने अपने घर से ही  चोरी करने का बनाया प्लान


मामला बोधघाट थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी का है, जहां 19 साल की युवती अपने ही कॉलोनी में रहने वाले युवक अभिषेक राव से बेइंतहा प्यार करती थी. दोनों ने शादी के सपने सजाए और इसके बाद युवती ने पैसे नहीं होने की वजह से अपने ही घर में चोरी करने का प्लान बनाया और बीते 19 दिसंबर से 1 जनवरी तक घर में रखे एक-एक जेवरात को पार करना शुरू किया. युवती ने अपने घर के तिजोरी में रखे हुए एक सोने का चैन, एक सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी, 9 नग बच्चे की सोने की लॉकेट और दो जोड़ी चांदी के पायल गायब कर दिए. 


पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार


युवती के माँ ने जब तिजोरी से यह सभी जेवरात गायब होना पाया तो उन्होंने घर में ही पूछताछ की लेकिन युवती ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद युवती की मां ने बोधघाट थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की और उसके बाद युवती को भी पूछताछ के लिए बुलाया. इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने तुरंत युवती के प्रेमी अभिषेक राव को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया और उसने पूरे जेवरात को अपने प्रेमिका के द्वारा इसे बेचने देने के लिए बात कहीं. हालांकि आरोपी युवक इस जेवरात को नहीं बेच पाया और पुलिस उससे पहले ही उसे पकड़ ली. सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया गया है और चोरी के सभी जेवरात बरामद कर लिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: हाथियों के आतंक से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जा रहे हैं लोग, छत पर बितानी पड़ रही रात