Ambikapur News: सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में मंगवार (11 अक्टूबर) से राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. प्रतियोगिता में संभाग भर के स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. स्कूल स्टेट गेम्स के लिए लगभग सभी संभाग के खिलाड़ी कल ही अम्बिकापुर पहुंच गए थे. खिलाड़ियों के साथ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कोच भी जुटे हैं. कोच कल बास्केटबॉल ग्राउंड में खिलाड़ियों को मैच से पहले नई नई तकनीक का अभ्यास करा रहे थे. शाम को अंधेरा होने के बावजूद मैदान में प्रशिक्षण चलता रहा. महीनों पहले फ्यूज हो चुकी मैदान में लगी फ्लड लाइट को निगम ने ठीक नहीं कराया था. कलेक्टर कुंदन कुमार को जानकारी होने पर मैदान का नजारा ही बदल गया. 


स्टेट लेवल मैच में अव्यवस्था


राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराने इंडियन बास्केटबॉल टीम के कोच और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ प्रभारी राजेश्वर राव कालवा भी अम्बिकापुर आए हुए हैं. दूसरी पहर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने आए बास्केटबॉल खिलाड़ियों को नए नए गुर सिखा रहे थे. सूरज डूबने के बाद मैदान में शाम का अंधेरा छाने लगा. इंडिया टीम के कोच को अंधेरे में कोचिंग देना पड़ा. अंधेरे का कारण मैदान में लगे फ्लड लाइट का कई महीने से फ्यूज हो जाना था.


कलेक्टर ने दिखाई गंभीरता


प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सरगुजा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष और सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने निगम कर्मचारियों को मैदान में बुलाकर सुधार कार्य करने को कहा था. आदत से मजबूर निगम के जिम्मेदार अधिकारी एक कान से सुनकर दूसरे कान से बात को निकाल चुके थे. स्टेट लेवल मैच में बदइंतजामी की खबर एबीपी के माध्यम से कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार को दी गई. कलेक्टर ने बिना विलंब किए निगम अधिकारियों को मैदान की फ्लड लाइट बदलने के निर्देश दिए.


Chhattisgarh Politics: लंबे समय बाद साथ दिखे सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव, तस्वीर वायरल


मैदान में ठीक हुआ फ्लड लाइट


दोपहर डेढ़ बजे निगम के विद्युत विभाग का अमला बास्केटबॉल मैदान पहुंचा और नई लाइट लगाई गई. दिन में तेज धूप होने की वजह से आयोजन समिति ने शाम को बास्केटबॉल मैच कराने का मन बनाया था. फ्लड लाइट नहीं होने की वजह से मामला अधर में लटका था. कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार की गंभीरता और खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशीलता की वजह से आखिरकार अब बास्केटबॉल का मैच दुधिया रोशनी में खेला जा सकेगा.


Raipur News: आखिर छत्तीसगढ़ के शॉपिंग मॉल में क्यों बिक रहा है गोबर?