Rajnandgaon Road Accident: छत्तीसगढ़( Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले(Rajnandgaon District) में सोमवार (17 जुलाई) को बड़ा सड़क हादसा( Road Accident) हो गया. जहां बोईरडीह गांव में दो बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई. चारों युवक पांडेटोला और बोईरडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं युवकों की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके गांव में मातम पसरा हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक हादसा छुरिया- डोंगरगांव रोड पर बोईरडीह गांव में बने पुल पर आमने-सामने दो बाइक टकराने से हुआ. हादसे के दौरान दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. दोनों बाइक में पांच लोग सवार थे. एक बाइक में तीन युवक सवार थे और दूसरी बाइक में दो युवक सवार थे. हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे. वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

4 लोगों की मौके पर ही हो गई मौतइस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार शिव नेताम और मोमेन्द्र कुंजाम की मौत हो गई. वहीं तीसरा सवार तिलक मंडावी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी बाइक पर सवार हितेश चौरे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक दिलीप गोड को घायल हालत में अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ज्यादातर मौत सिर में चोट की वजह से हुईराजनांदगांव एसएसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि खुज्जी एरिया के पास में दो बाइक की आमने - सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हुई है. एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. ज्यादातर मौत जो हुई वह सिर में चोट लगने की वजह से हुई है. ज्यादा खून बहने की वजह मौत हुई है. इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: इस गुफा में वनवास के दौरान कई दिन ठहरे थे भगवान राम, जानें- इस पाताल लोक का रहस्य