Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बारिश शुरू होते ही सर्पदंश का कहर शुरू हो गया है, जून माह में 36 ग्रामीणों को सांप ने डसा है. इसमें समय पर उपचार मिल जाने से उनकी जान बच गई. जिन्होने उपचार कराने में विलंब किया उसकी मौत हो गई है. गुरुवार को ऐसे मामले में घर में निकले कोबरा सांप को भगाने के दौरान दो ग्रामीण उसके शिकार हो गए. सांप को भगाने में ग्रामीणों ने विलंब कर दिया और दोनों की मौत हो गई. रायगढ़ जिले में 5 माह में करीब 104 को सांप ने डस लिया है. इसमें डॉक्टरों का कहना है कि सांप काटे तो घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि समय रहते एंटी वेनम इंजेक्शन ले लेना चाहिए. जिससे इससे बचा जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्र में सर्पदंश की घटना लगातार सामने आ रही-youth-died-due-to-snake-bite है. दो दिन पहले ऐसे ही एक मामले में ग्रामीण गुरुवार (6 जुलाई) को दोपहर तमनार अंतर्गत ग्राम चिर्रामुड़ा के डेविड साहू के घर साफ-सफाई के दौरान में विषैला कोबरा सांप देखा गया. ऐसे में पीड़ित दौड़ते हुए सांप निकलने की सूचना बाहर बैठे अपने भाई को दिया गया. ऐसे में रविनाथ साहू अपने साथी रामनरेश के साथ घर में पहुंचा. फनकार मारते हुए दोनों को एकाएक डस लियासांप को बाहर भगाने के दौरान सांप ने फनकार मारते हुए दोनों को एकाएक डस लिया. ऐसे में ग्रामीणों ने पहले सांप को घर से बाहर निकाला, फिर दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे. जहां रामनरेश की मौके पर मौत हो गई. रामनाथ को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मर्ग दर्ज कर जांच में लिया है. जुलाई में रोज पहुंच रहे मरीजजून-जुलाई माह में रोजाना मरीज सर्पदंश के बाद अस्पताल उपचार कराने के लिए पहुंच रहे है. 7 जुलाई को लैलूंगा और धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के मरीज उपचार के लिए आए थे. जो उपचार के बाद अपने घर रवाना हुए. इससे पहले जूट मिल थाना क्षेत्र के एक को विषैले सर्प ने डस लिया था. वार्ड में रोजाना सर्पदंश के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सांप काटे तो जरूर लगवाएं एंटी वेनम इंजेक्शनअगर किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो उसे सबसे पहले यह बात बताने की जरूरत होती है कि, 70% सांप जहरीले नहीं होते हैं. जरूरी नहीं कि किसी जहरीले सांप ने ही काटा है. घबराने की जरूरत नहीं है. सांप काटने के बाद सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश ना करें और ना ही किसी तांत्रिक के पास जाने का विचार करें. इसके अलावा, अगर आपने आभूषण, घड़ी, अंगूठियां पहन रखी है तो उसे हटा दें क्योंकि काटे गए क्षेत्र में सूजन आ सकती है. कुल मिलाकर पीड़ित के शरीर पर कोई भी कसा वाली वस्तु में रहने दे. जिस स्थान पर सांप ने काटा है वहां ब्लेड या धारदार वस्तु से काटने की कोशिश ना करें. बल्कि पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं और डॉक्टर से उसका प्राथमिक उपचार और एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाए.
Chhattisgarh: कोबरा के काटने से दो की मौत, 5 महीने में 104 को सांप ने काटा, इलाज में देरी से हो रही मौतें
अमितेष पांडे, अम्बिकापुर | 08 Jul 2023 11:44 PM (IST)
Chhattisgarh Snakebite News: जून-जुलाई माह में रोजाना मरीज सर्पदंश के बाद अस्पताल उपचार कराने के लिए पहुंच रहे है. 7 जुलाई को लैलूंगा और धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के मरीज उपचार के लिए आए थे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)