Chhattisgarh PSC Pre Result 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक छात्रों में 3095 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. प्री एग्जाम के रिजल्ट के साथ पीएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. अगले महीने 15 जून से पीएससी की मुख्य परीक्षा होगी. इसी बीच युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. लोक सेवा आयोग ने पीएससी की वेकैंसी में पदों की संख्या बढ़ा दी है.


पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए 3 हजार 95 युवा चयनित
दरअसल गुरुवार को लंबे इंतजार के बाद लोक सेवा आयोग ने पीएससी प्री का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल पीएससी में 1 लाख से अधिक युवाओं ने परीक्षा में भाग लिया था लेकिन इसमें से केवल 3 हजार 95 युवाओं को अगले चरण के लिए चयन हो पाया है. लोक सेवा आयोग ने चयनीय अभ्यर्थियों का रोल नंबर पीएससी की वेबसाइट में सूची के साथ जारी कर दिया है. पीएससी की परीक्षा देने वाले युवा सीजीपीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


इन तारीखों को होंगे पीएससी के 7 पेपर
पीएससी के मुख्य परीक्षा के लिए जारी टाइम टेबल के अनुसार 15 से 18 जून के बीच 7 पेपर होंगे. 15 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर 1 लैंग्वेज है. इसके बाद दूसरे पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक essay writing है. 16 जून को पहले पाली में जनरल स्टडी 1 और दूसरे पाली में जनरल स्टडी 2 का पेपर होगा. 17 जून को पहले पाली में जनरल स्टडी 3 और दूसरे पाली में जनरल स्टडी 4 का पेपर होगा. 18 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडी 5 का पेपर होगा. 


इन जिलों में होगी पीएससी की मुख्य परीक्षा
पीएससी ने ये भी बताया है कि इसकी परीक्षा छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अम्बिकापुर और बिलासपुर जिले में होगी. मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवार परीक्षा के 10 दिन पहले लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं. किसी भी अभ्यर्थी के लिए अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. 


15 डिप्टी 8 डीएसपी और 70 नायब तहसीलदार के पोस्ट
गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग ने पीएससी के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. तब सभी विभागों की मांग पत्र के अनुसार कुल 189 पद के लिए वेकेंसी जारी की गई थी. इसकी संख्या में अब बढ़ाई गई है. लोक सेवा आयोग के नए आदेश के मुताबिक 210 पदों के लिए पीएससी में भर्ती होगी. इनमें प्रमुख रूप से 15 डिप्टी कलेक्टर, 8 डीएसपी, 70 नायब तहसीलदार और 16 सहायक जेल अधीक्षक के पोस्ट हैं.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: 12 साल की नरगिस ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में किया ऐसा कमाल, CM बघेल ने की तारीफ