Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिनों से लागातार बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं. इससे सब्जियों की फसल बरबाद हो गई है. गुरुवार को भी दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं बदले मौसम के साथ राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है. अधिकांश जिलों में सुबह से कोहरा छाया रहा है.
5 जनवरी से मौसम में सुधार दरअसल प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नम और गर्म हवाओं का आगमन निरंतर जारी है. रायपुर मौसम विभाग से एच पी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में 15 जनवरी से मौसम में सुधार होने की संभावना है. आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओले और आकाशीय बिजली गिर सकती है. खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश होने की सम्भावना है. साथ ही प्रदेश के उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं.
सब्जियों की फसल बरबाददरअसल बीते 4 दिनों से तेज बारिश और ओले गिर रहे हैं. उत्तर छत्तीसगढ़ के अधिकांस जिलों में बुधवार को ओले पड़े इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले पड़ रहे है. इसके चलते सब्जियों के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान पारसनाथ साहू ने बताया कि, गेहूं को छोड़कर सभी फसलों को बेमौसम बारिश से नुकसान होगा. चना, तिवरा, मटर, सरसो और अरहर जिसमे फूल आए हैं तेज बारिश और ओले बरसने से उसे नुकसान होगा. इसके अलावा टमाटर और सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें:
Sehore News: धान खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का लगा अंबार, ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लगी लंबी कतार