Holi 2022: होली के त्यौहार में अक्सर देखा जाता है कि हुड़दंगी जमकर बवाल मचाते हैं. जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. पुलिस जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस के बड़े अधिकारी खुद सड़क पर उतर कर वाहन चेक कर रहे हैं. रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण मनाने के लिए कई इलाकों में चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. साथ में हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि होली में अगर कोई भी हुड़दंग करते पाया जाएगा तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.


बदमाश होली के समय घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं
गौरतलब है कि बदमाश अक्सर होली के दिन फायदा उठाकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. देखने को मिला है कि कुछ हुड़दंगी शराब के नशे में अक्सर लड़ाई झगड़े जैसी कई वारदात भी करते हैं. ऐसे में इस बार छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. दुर्ग जिले की बात की जाए तो जिले में लगभग 3000 से अधिक पुलिस बल पूरे जिले में तैनात किए गए हैं. साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 23 से अधिक जगह पर चेकिंग पॉइंट लगाकर मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. 


पुलिस के बड़े अधिकारी मैदान में उतरे
होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी सड़क पर उतर आए हैं. जोकि हर जगह पर गस्त कर रहे हैं, ताकि त्यौहार पर कोई अप्रिय घटना ना हो जाए. पुलिस अधिकारी असमाजिक तत्वों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. अक्सर देखा जाता है कि होली के त्यौहार जैसे ही नजदीक आते ही बदमाश शराब की तस्करी अवैध हथियार रखने जैसे तमाम गतिविधियां करने लगते हैं. ऐसे में बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.


शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च


दुर्ग पुलिस शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए पूरे शहर में फ्लैग मार्च भी निकाल रही है. जिसमें यह संदेश दिया जा रहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाया जाए. कोई भी अगर अवैध गतिविधियां करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. इस फ्लैग मार्च में दुर्ग कलेक्टर समेत एसपी और तमाम आला अधिकारी शामिल रहेंगे. वे हर इलाकों में जाएंगे जहां पर होली के समय घटनाएं ज्यादा होती हैं.


दुर्ग शहर के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि पूरे शहर में 23 चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं. और लगभग 3000 से ज्यादा पुलिस बल पूरे इलाके में तैनात किए गए हैं. अगर किसी भी तरह की कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियां करता है. तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी. दुर्ग पुलिस सभी लोगों से अपील करती है कि शांतिपूर्ण होली मनाएं.