Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में पुलिस ने हथौड़ा चोर (Hammer Thief) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कुछ दिन पहले आरोपी रायपुर में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से संचालक के सिर पर हथौड़े से वार कर कैश काउंटर से पैसे निकालकर भाग गया था. इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश में जुट गई.  ठीक एक सप्ताह बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है.

हथौड़ा मारकर लूट को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तारदरअसल शनिवार को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया है कि रकम लेन-देन के विवाद पर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी अभिषेक यादव बलौदा बाजार जिले का रहने वाला है. इससे पहले भी दो बार वह याला प्रकाश नामक शख्स पर हमले की कोशिश कर चुका था, लेकिन तीसरी बार वह फोटोकॉपी करवाने के बहाने याला प्रकाश की दुकान पर गया और उस पर हथौड़े से हमला कर दिया और इसके बाद पैसे लेकर गांव चला गया था. अभिषेक यादव गांव में अपनी पहचान छुपाने के लिए वेश भूषा बदलकर रह रहा था.

इसलिए याला प्रकाश पर किया हथौड़े से हमलाआरोपी अभिषेक यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले वह किसी काम से रायपुर आया था. इसी दौरान उसने अपने एक परिचित से याला प्रकाश के अकाउंट में 3 हजार रुपए डलवाए थे, लेकिन याला प्रकाश ने अभिषेक को पैसे होने की जानकारी नहीं दी. इसलिए उसने बदला लेने के लिए उस पर हथौड़े से वार किया.

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचानघटना के बाद रायपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग देखी तो एक अज्ञात व्यक्ति मास्क पहनकर दुकान में फोटो काॅपी कराता नजर आया, जो अपने बैग से हथौड़ा निकालकर हथौड़ा से तीन बार याला प्रकाश के सिर पर वार करता हुआ और कैश काउंटर से पैसे लेकर भागता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी के वीडियो देख कर आरोपी को ट्रैक किया और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में NIA दफ्तर का किया लोकार्पण, मौके पर CM बघेल भी रहे मौजूद

Raipur News: मंत्री कवासी लखमा की तबीयत बिगड़ने पर कराया गया भर्ती, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह