Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर बधाई दी. इस अवसर पर विभिन्न राज्यों तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, मध्यप्रदेश, बिहार आदि से आए कुर्मी समाज के  प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.



सीएम ने कहा- किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा " छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनते ही हमने सबसे पहले किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले किए. हमने किसानों की कर्ज माफी की. देश में सबसे ज्यादा धान का मूल्य देने का फैसला किया. छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों, महिलाओं, आदिवासियों सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने जो नीति बनाई, उससे सभी वर्गों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिला है. इसके जरिए गांव-गांव में लोगों को रोजगार मिला है और पलायन रुका है."



हमने कहा गांव गांव में आजीविका के लिए साधन उपलब्ध हुए


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा  "प्रदेश में हर वर्ग के लोगों की आय बढ़ी है. राज्य में आज संपन्नता दिखाई दे रही है.  उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम सुराज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं गांव-गांव में लोगों को आजीविका के साधन उपलब्ध हुए हैं. जिससे उन्हें आमदनी का अच्छा स्रोत उपलब्ध हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा हाल ही में उनसे तमिलनाडु के तंजावुर से आए किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी. तंजावुर के किसानों ने छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा उठाए जा रहे किसान हितैषी फैसलों के लिए आभार जताया था."



इन लोगों ने किया सीएम से मुलाकात


इस अवसर पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सर्वेश कटिहार, उत्तम प्रकाश सिंह, उमाकांत वर्मा, चंद्र भूषण वर्मा, रश्मि सिंह, सरिता वर्मा, सरोज पटेल, प्रहलाद पटेल, सदानंद, के श्रीनिवास, उमेश बाबू, विश्वनाथन, उमाकांत वर्मा,अमर बहादुर पटेल, सचिन पटेल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.


Bhupesh Baghel on Bilawal Bhutto Statement: बिलावल भुट्टो के बयान पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, बोले- प्रधानमंत्री के सम्मान में कमी बर्दाश्त नहीं