Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगरीय निकायों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़क किनारे सभी छोटे-बड़े कब्जों, अवैध ठेलों गुमटियों व चौपाटियों पर की गई कार्रवाई से प्रभावित व्यवसायियों और लोगों का जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थापन किया जाएगा. कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगरीय निकायों के अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली.


अतिक्रमण में प्रभावित हुए लोगों का होगा व्यवस्थापन


नगरीय निकायों के चौक-चौराहों से हटाए गए अतिक्रमित व्यवसायियों और लोगों को उनके आजीविका के लिए नगर में जगह चिन्हांकित कर शिफ्ट किया जाए. ठेले को वेडिंग जोन में रखना संभव न हो तो सड़क किनारे स्थान जहां ठेला लगाया जा सके उस स्थान पर व्यवस्थित रूप से शिफ्ट किया जाए. प्रभावित लोगों का व्यवस्थापन कराकर स्मार्ट वेडिंग जोन के तहत बैंक ऋण राशि की सुविधा मुहैया कराने इन्हें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाए.


कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, सड़क केटल-फ्री दिखना चाहिए


कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को प्रभावित लोगों की व्यवस्थापन कराकर निकायवार जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. कलेक्टर मीणा ने जिले में केटल- फ्री रोड पर जोर देते हुए नगरीय निकायवार रोस्टर प्रारंभ होने के अब तक पकड़े गए पशुओं की जानकारी ली. उन्होंने सड़कों पर पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए सड़कों से घुमन्तु पशुओं को हटाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी तरीके से कार्य करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि सब्जी मंडी, बाजार, कालोनियॉं व सड़क की संख्या आदि पर पशुओं की लोकेशन के अनुसार कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि नगर की सड़क केटल-फ्री दिखना चाहिए, पशुओं को सड़कों पर छोड़े जाने पर पशुपालकों की पहचान कर कार्रवाई किया जाए. पशुपालकों से जुर्माना लिए बगैर पशुओं को नहीं छोड़ा जाए. 


भिखारियों को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ


कलेक्टर ने कहा कि निकायों द्वारा सड़कों पर भीख मांगने वाले 365 लोगों को चिन्हांकित किया गया है. नगरीय निकाय के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन लोगों को शासन की योजनाओं से लाभ मिल रहा है कि नहीं, इसकी मॉनिटरिंग करें. इसके अलावा कई बार देखने में पाया गया कि छोटे बच्चों को गोद में लेकर उनके परिजन चौक-चौराहों पर भीख मांगते मिले है, ऐसे लोगों के परिजनों की काउसलिंग कर समझाईश दिया जाए. कलेक्टर ने कहा कि नगर की सड़कों पर कोई भी भीख मांगता ना मिले इसके लिए अधिकारी अभियान चलाकर पंद्रह दिवस में व्यवस्थापन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब मंत्रियों के फैसले की बारी, कैबिनेट मिनिस्टर की रेस में शामिल हैं ये नाम