Chhattisgarh Panchayat Byelection: छत्तीसगढ़ में पंचायत उप चुनाव का मतदान खत्म हो गया है. सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान के के लिए समय निर्धारित किया गया था. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर बाकी पंचायतों में मतगणना जारी है. कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण होने की खबर है. हालांकि कुछ जगहों पर ग्रामीणों की नाराजगी की सूचना है.

बेमेतरा जिले में नवागढ़ ब्लॉक के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया. दरअसल ग्राम पंचायत गाडामोर के आश्रित ग्राम खपरी में ग्रामवासियों की स्कूल भवन की मांग थी. ग्रामीणों को आरोप है गांव में स्कूल भवन नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पेड़ के नीचे  होती है. बाकी जिलों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिलेवार मतदान प्रतिशत के आंकड़े आ गए हैं. 

जिला मतदान प्रतिशत जिला मतदान प्रतिशत जिला मतदान प्रतिशत जिला मतदान प्रतिशत
बिलासपुर 59.74 सरगुजा  75.32 बालोद  80.06 कांकेर  83.19
कोरिया  87.30 बेमेतरा  72.04 रायपुर  74.88   दंतेवाड़ा  75.15
जांजगीर चाम्पा 68.66 बलौदाबाजार  66.74 राजनांदगांव  71.21 बीजापुर  40.03
रायगढ़  64.57 धमतरी  78.04 कबीरधाम  77.28 गौरेला पेंड्रा मरवाही 84.82
बलरामपुर  66.34 महासमुंद  75.94 कोंडागांव  72.72 कोरबा  83.57
जशपुर  69.76 दुर्ग  81.28 बस्तर  77.64    

अपको बता दें कि पंचायत उपचुनाव के तहत 27 जनपद सदस्य के लिए 88, 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 12, 330 पंच पदों के लिए 733, 152 सरपंच पदों के लिए 455 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1066 बूथ बनाए थे. 

COVID 19 Cases In Delhi: कल के मुकाबले कोरोना मामलों में कमी, क्या दिल्ली में खत्म हो चुका है पीक? आंकड़ों से समझें

एक लाख पचास हजार यादव मतदाता वाली इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं Akhilesh Yadav, ऐसा है जातिगत समीकरण