Chhattisgarh Mayor Election Result 2025: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीत ली हैं जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया. यह नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है. बीजेपी ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में मेयर का चुनाव जीत लिया है. इन सभी स्थानों पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. आइए जानते हैं क्या रहे हार और जीत के आंकड़े...
1.रायपुर नगर निगमबीजेपी मेयर प्रत्याशी- मीनल चौबे
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी - दीप्ति दुबे
रायपुर में मनील चौबे ने 1,53,290 वोटों से चुनाव जीत लिया है. रायपुर में यह बीजेपी की सबसे बड़ी जीत है.
2. दुर्ग नगर निगम
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी - प्रेमलता पोषण साहू
बीजेपी प्रत्याशी-अलका बाघमार
बीजेपी की अलका बाघमार ने कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू को 67 हज़ार वोटों से हरा दिया है.
3.रायगढ़ नगर निगमकांग्रेस मेयर प्रत्याशी – जानकी काटजूबीजेपी मेयर प्रत्याशी – जीववर्धन चौहानबीजेपी के जीववर्धन चौहान ने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34365 वोट से हराया.
चिरमिरी नगर निगमकांग्रेस मेयर प्रत्याशी – विनय जायसवालबीजेपी मेयर प्रत्याशी – रामनरेश रायबीजेपी के रामनरेश राय ने कांग्रेस के विनय जायसवाल को 4 हजार वोटों से हरा दिया.
धमतरी नगर निगमबीजेपी के मेयर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा को 34085 वोटों से जीत हासिल हुई.
राजनांदगांव नगर निगमकांग्रेस मेयर प्रत्याशी – निखिल द्विवेदीबीजेपी महापौर प्रत्याशी – मधुसूदन यादवमधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को 43500 वोटों से हराया.
अंबिकापुर नगर निगमकांग्रेस मेयर प्रत्याशी – अजय तिर्कीबीजेपी महापौर प्रत्याशी – मंजूषा भगतबीजेपी के प्रत्याशी ने कांग्रेस के कैंडिडेट को 11 हज़ार 63 वोटों के अंतर से मात दी.
जगदलपुर नगर निगमकांग्रेस मेयर प्रत्याशी – मककीत सिंह गैदूबीजेपी प्रत्याशी – संजय पांडेयबीजेपी ने कांग्रेस को 8772 वोटों से जगदलपुर में हराया. यहां संजय पांडेय को जीत मिली
कोरबा नगर निगम
कांग्रेस प्रत्याशी - उषा तिवारी
बीजेपी प्रत्याशी - संजुदेवी राजपूतसंजुदेवी राजपूत को उषा तिवारी के मुकाबले 52 हजार वोट अधिक मिले. (विनीत पाठक की रिपोर्ट)
य़े भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 1 जवान घायल, इलाज के लिए रायपुर रेफर