Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर महिलाओं के साथ लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी हुई है. जब तक महिलाओं को यह एहसास होता कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तब तक महिलाएं हजारों रुपए कमा चुके थे. खली का शिकार होने के बाद महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.


ठगो ने निकाला ठगी का नया तरीका


दरअसल, छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चिटफंड कम्पनियों द्वारा कम समय मे अधिक ब्याज का लालच देकर लोगो से ठगी की जाती रही है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐसी धोखेबाज कम्पनियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया. जिसके बाद अब ठग नए - नए तरीके से ठगी के तरीके निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में एक ठगी का एक मामला दुर्ग के गया नगर से सामने आया है. जहां में पांच महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी हो गई.


लोन लेने के नाम पर महिलाएं हुई ठगी का शिकार


आपको बता दें कि इन महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर अज्ञात आरोपियों ने 90 हजार की ठगी कर ली, तो वही इन महिलाओं को समूह बनाकर लोन दिलाने की बात पर दुर्ग के छत्तीसगढ़ मर्यादित ग्रामीण बैंक में बकायदा खाता खुलवाया गया. फिर एक महिला के नाम से उस खाते में 90 हजार रुपए जमा करवाया गया और रुपए जमा होते ही आरोपी फरार हो गया.


पुलिस ने कहा जल्द पकड़ा जाएंगे आरोपी


वही इस मामले में दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने बताया कि यह मामला 23 दिसंबर का था और थाने में मामला 27 दिसंबर को आया है. जिस पर दुर्ग पुलिस गंभीरता से कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज का विवेचना शुरू कर दिया. वहीं पीड़ित महिलाओं से भी उक्त व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है. आरोपी ठग का मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अपराध पर रोक लगाने के लिए दुर्ग रेंज आईजी की अहम बैठक, कड़ी कार्रवाई के निर्देश