Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद शुक्रवार को 9 मंत्रियों ने पद की शपथ ली. इसमें सरगुजा संभाग से तीन विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज सीट से रामविचार नेताम, सूरजपुर जिले के भटगांव सीट से लक्ष्मी राजवाड़े और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ सीट से श्याम बिहारी जायसवाल शामिल है. रामविचार नेताम वरिष्ठ भाजपा नेता हैं, ये पूर्व में भी मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके है. वहीं राज्यसभा सांसद भी रह चुके है. वहीं लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक बनी है, लक्ष्मी को पहली जीत के साथ ही मंत्री पद भी मिला है. इसके अलावा मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल दूसरी बार विधायक बने हैं.


दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. श्री जायसवाल साल 2013 में पहली बार महेंद्रगढ़ से विधायक बने. इसके बाद अब 2023 में जनता ने इन्हें विधायक चुना है. ये 2010 में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष चुने गए थे. साल 2023 के चुनाव में इन्होंने कांग्रेस के रमेश सिंह को 11880 वोटो से हराकर जीत हासिल की है. मनेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कांग्रेसी नेताओं में ही नाराजगी थी, इसका पूरा फायदा श्याम बिहारी जायसवाल को मिला. स्थानीय मुद्दों को लेकर 2018 में चुनाव हारने के बाद से सक्रिय थे और 2023 में जनता ने इन्हें अपना प्रतिनिधित्व दिया. 2014-15 में वे सभापति पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति, सदस्य सामान्य प्रयोजन समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहें हैं.


श्याम बिहारी जायसवाल के पिता का नाम स्व. सूरजदीन जायसवाल हैं. श्याम बिहारी जायसवाल का जन्म 1 अक्टूबर 1976 को रतनपुर जिला कोरिया में हुआ था. उनका विवाह 26 अप्रैल 1998 को कांति जायसवाल के साथ हुआ था. उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं. उन्होंने एमएससी रसायन शास्त्र विषय से कर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा हासिल की है. पेशे से उनका व्यवसाय राईस मिलर हैं. कांग्रेस से पहले जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे. उस दौरान कोरिया जिले के बैकुंठपुर से विधायक भैयालाल राजवाड़े मंत्री थे. इस बार संगठन ने कोरिया क्षेत्र से भैयालाल राजवाड़े को मौका नहीं दिया और मनेंद्रगढ़ से दूसरी बार विधायक बने श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Cabinet Expansion: मंत्रियों की शपथ के बाद CM विष्णु देव साय की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'छत्तीसगढ़ के कल्याण...'