Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल और उनकी पत्नी चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार की बारात निकाली गई. बीजेपी द्वारा निकाली गई बारात में विधायक विनय जायसवाल को दूल्हा व उनकी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल को दुल्हन बनाया गया. विधायक व महापौर के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर हल्दीबाड़ी के पास से भ्रष्टाचार की बारात निकाली गई, जिसे देखने भारी संख्या में लोग जुटे. पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह समेत बीजेपी पार्षद व बीजेपी पदाधिकारी बाराती बने. 


सोशल मीडिया में  बारात का कार्ड वायरल हो रहा
बता दें कि, भारतीय जनता युवा मोर्चा सोशल मीडिया में इस बारात का कार्ड वायरल करते ही चिरमिरी की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. साथ ही देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया में कांग्रेस के विधायक विनय जायसवाल एवं उनकी पत्नी नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल का लगातार भ्रष्टाचार के विषय को लेकर तरह-तरह के ज्ञापन और प्रदर्शनी भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने सोशल मीडिया के द्वारा जारी कर रहा है. इससे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ साफ नजर आ रहा है. वहीं बीजेपी द्वारा निकाले भ्रष्टाचार की बारात की चर्चा शहरभर में हो रही है.


बीजेपी द्वारा एमसीबी जिले में निकाले इस भ्रष्टाचार की बारात को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी. एक शख्स को विधायक विनय जायसवाल का मुखौटा लगाकर घोड़ी पर बिठाया गया था. इसके साथ ही बैंड बाजे के साथ सड़क पर बारात निकाली गई. बारात में शामिल हुए बीजेपी के कार्यकर्ता हाथ में अंग्रेजी शराब के डिब्बे भी रखे हुए थे. साथ ही तख्ती पर स्लोगन में “चिरमिरी की जनता को पिला दिया गंदा पीला पानी, नल जल योजना की यहां खत्म हो गई कहानी”, “अपने जन्मदिवस में कटवाया बकरा, स्वेच्छा अनुदान के हितग्राहियों को बना दिया बलि का बकरा” लिखकर सड़क पर चलते हुए लोगों को भ्रष्टाचार की कहानी बताते नजर आए.


यह भी पढ़े: महाकुंभ 2025 को लेकर सभी घटकों के साथ आज होगी बैठक, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा