Durg News: एसबीआई क्रेडिट कार्ड की समस्या को लेकर दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के पास कई शिकायतें आई थी. जिस पर कलेक्टर ने लीड बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करने की बात कही थी. जिस पर से अब लीड बैंक के अधिकारी जिले में शिविर लगाकर क्रेडिट कार्ड में हुए समस्या का समाधान करेंगे.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए लगाये जायेंगे शिविरएसबीआई क्रेडिट कार्ड की समस्याओं का समाधान करने के लिए 13 फरवरी से 20 फरवरी तक जिले के तमाम एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफिस में शिविर लगाए जाएंगे. इस शिविर में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से उपभोक्ताओं को हुए समस्याओं का समाधान एसबीआई क्रेडिट कार्ड के टेक्निकल टीम के द्वारा किया जाएगा.

दिल्ली भोपाल गुड़गांव और छत्तीसगढ़ के एक्सपर्ट शिविर में होंगे मौजूद13 फरवरी से 20 फरवरी तक लगाए जा रहे इस शिविर में दिल्ली भोपाल गुड़गांव रमेश छत्तीसगढ़ के एसबीआई के एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे. वे उपभोक्ताओं की समस्या को सुनकर मौके पर भी उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. 

अब तक केम्प के लिए 548 आवेदन आ चुके हैइस शिविर में शामिल होने के लिए अब तक दुर्ग जिले में 548 आवेदन आ चुके हैं. जो 13 फरवरी से 20 फरवरी तक इस शिविर में भाग ले सकते हैं. और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड में हुए दिक्कतों का समाधान शिविर में मौजूद एसबीआई क्रेडिट कार्ड के एक्सपर्ट्स से करवा सकते हैं.

इस जैसी शिकायते आई हैएसबीआई क्रेडिट कार्ड के ज्यादातर उपभोक्ताओं ने जिला कलेक्टर को यह शिकायत की है कि एसबीआई का क्रेडिट कार्ड देते समय उनसे यह कहा गया था कि यह कार्ड निशुल्क है. इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.  इसके बावजूद इन उपभोक्ताओं से क्रेडिट कार्ड के एवज में सालाना शुल्क लिया गया है.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 2693 कोरोना के नए मामले, 19 मरीजों की हुई मौत

Korba School Reopening: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कल से खुलेंगे स्कूल, 8वीं क्लास के लिए है ये खास निर्देश