नारायणपुर के माड़ इलाके में डीआरजी जवानों ने एनकाउंटर में एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है. ये नक्सली इलाके में लंबे समय से सक्रिय था. मारे गए नक्सली की पहचान कमांडर साकेत नरेटी के रूप में की गई है. डीआरजी जवानों ने नक्सली के शव के पास से एके-47 बरामद की है. बताया जा रहा है कि जवान इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. बहेकर के जंगल पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर गोली चला दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी.


दो घंटे तक चली गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग निकले. इसके बाद जवानों ने घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान वर्दीधारी का नक्सली शव बरामद किया गया. इस दौरान उसके पास से एके-47 भी मिली.


लाखों रुपये का इनाम घोषित था
साकेत नरेटी नक्सली संगठन के कंपनी नंबर 6 के सेक्शन नंबर एक का कमांडर था. पुलिस ने उस पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली एनकाउंटर में भारी नुकसान के बाद नक्सलियों की टुकड़ी अलग-अलग इलाकों में बंट गई है. मुठभेड़ के बाद बस्तर आईजी ने पहले ही नारायणपुर, कांकेर और गढ़चिरौली से लगे सीमावर्ती इलाके में पुलिस को  सर्चिंग अभियान तेज करने के साथ ही सभी जवानों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया था. नारायणपुर एसपी गिरजा शंकर जयसवाल ने नरेटी के मारे जाने की पुष्टि की है.



ये भी पढ़ें:


Delhi Pollution News: प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन करने को तैयार है दिल्ली सरकार, जानिए आज सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में निकली बंपर भर्ती, इस वेबसाइट से जल्द करें अप्लाई