Bastar News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की भविष्यवाणी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) की छापेमारी की आंच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) तक पहुंच गई है. गुरुवार सुबह माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एस.एस नाग (S.S. Nag) के धरमपुरा निवास पर आईटी डिपार्टमेंट ने छापेमारी की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर से कुल 6 सदस्यों की टीम सुबह करीब 7 बजे डिप्टी डायरेक्टर एस.एस नाग के ठिकानों पर पहुंची और तब से लगातार कार्यवाही जारी है.
पिछले तीन दिनों से चल रही थी प्लानिंग बकायदा जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के मकान के बाहर 4 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 3 दिनों से आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर एस.एस नाग के सभी ठिकानों की जानकारी जुटा रहे थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह से ही डिप्टी डायरेक्टर एस.एस नाग के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है..
बुधवार से जारी है राज्य में छापेमारी का दौरबताया जा रहा है कि जगदलपुर के धरमपुरा में मौजूद जिस मकान में टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है, वहां एस.एस नाग अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे, फिलहाल अब तक उनके कितने ठिकानों पर छापेमारी की गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं कल बुधवार से ही छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में जिसमें कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर शामिल है यहां आय से अधिक संपत्ति रखने वाले अधिकारी और बड़े कारोबारियों के यहां आईटी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
Durg News: दुर्ग में शुरू होगा 'मोर शहर, मोर जिम्मेदारी' अभियान, निकायों को साफ-सुंदर बनाना लक्ष्य