Murder in Durg: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 1 दिन पहले दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के कोलिहापुरी में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. हत्या की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है पति अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, इसी को लेकर आये दिन होता था और आज भी विवाद हुआ था और फिर आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है. मृतिका शिक्षिका संध्या साहू अपने पति व दो बच्चों के साथ कोलिहापुरी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती थी.
पत्नी की हत्त्या करने के बाद खुद भी की आत्महत्या की कोशिशआरोपी पति ने अपनी ही पत्नी को मोहल्ले में सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने भी खुद अपनी जान देने की कोशिश भी की. जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी पति को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने पति पर किया हत्त्या का मामला दर्जदुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मृतिका संध्या साहू अछोटी के प्राइमरी स्कूल में टीचर थी. संध्या का पति पोषण साहू उसके ऊपर चरित्र शंका करता था. इससे पति कोहका में रहने लगा था. दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था. सोमवार को पोषण साहू कोलिहापुरी बस्ती पहुंचा और संध्या से झगड़ा करने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी ने संध्या पर टंगिया से वार करके मौत के घाट उतार दिया. दुर्ग पुलिस इस घटना के बाद आरोपी पति के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
Bilaspur News: थाने में SI और ASI के बीच हुई हाथापाई, अब एसपी ने की ये कार्रवाई