Durg News:  रंगों का त्योहार होली अब नजदीक है ऐसे में लोग होली का त्यौहार मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से रंगों का त्योहार होली बेरंग था. कोरोना के संक्रमण कम होने से इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि पूरे देश में धूमधाम से होली मनाई जाएगी. लेकिन हम आपको आज छत्तीसगढ़ के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कई वर्षों से होलीका दहन नहीं हुआ है साथ ही होली भी नहीं मनाया जाता है.

कई सालों से नहीं हुआ होलिका दहनदरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में स्थित गोड़पेंड्री गांव के लोग कई वर्षों से होली नहीं मनाते और नाही होलिका दहन करते हैं. गांव के लोग पिछले कई दशकों से इस गांव में होली नहीं मना रहे है. दरअसल गांव के लोगों का मानना है कि आज से कई वर्षों पहले गांव में होलिका दहन के दिन दो समूह में जमकर लड़ाई झगड़े हुए थे और होलिका में ही एक युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. इस वजह से गांव के बुजुर्गों ने फैसला किया कि इस गांव में अब कभी होलिका दहन नहीं होगा और ना ही होली खेला जाएगा वह परंपरा आज भी उस गांव में कायम है.

उस दिन का आज भी है खौफ गांव के ग्रामीण बताते हैं कि पहले इस गांव बड़े ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया जाता था. लेकिन कई साल पहले दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ. मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. उसके बाद से गांव वालों ने होलिका दहन करना ही बंद कर दिया. गांव के छोटे बच्चे आपस में ही रंग गुलाल घर में एक दूसरे को लगाकर होली खेल लेते हैं. लेकिन किसी प्रकार का उत्सव नहीं मनाया जाता हैं.

होली में घटनाएं बढ़ जाती हैत्यौहारों के समय बढ़ जाती है घटनाएं त्यौहारों के सीजन में अकसर देखा जाता है कि हुड़दंगियों को अपराध करने का मौका मिल जाता हैं. इसका फायदा उठाकर वो घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसी लिए देखने को मिलता है कि अपराधी त्यौहारों के सीजन को ज्यादा चुनते हैं। बड़ी संख्या में घटनाओं को अंजाम देते हैं.

होली के लिए गाइडलाइन जारी हो सकता हैपिछले 2 सालों से कोरोना के संक्रमण ज्यादा होने की वजह से धूमधम से होली नहीं मनाई गई थी. लेकिन इस बार कोरोना के संक्रमण कम होने की वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि बड़े धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इस वजह से प्रशासन होली के त्यौहार मनाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

Sarguja News: बच्चों को जहर मिला कुरकुरे खिलाकर व्यवसायी ने लगाई फांसी, 4 वर्षीय बेटी की मौत, बेटा गंभीर

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 1 लाख करोड़ से ऊपर का पेश हो सकता है बजट