Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है. दिवाली पर छुट्टी और वेतन न देने से गुस्साए दो कर्मचारियों ने अपने मालिक की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में रायपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरी रायपुर में यह घटना आग की तरह फैल गई है.
रायपुर में महाराजा मैगी प्वाइंट के संचालक की हत्यादरअसल यह मामला रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित महाराजा मैगी प्वाइंट का है. मैही प्वाइंट पर उड़ीसा और मध्य प्रदेश के दो कर्मचारी काम करते थे. पिछले कई दिनों से कर्मचारियों और दुकान मालिक के बीच अनबन हो रही थी. इसी बीच दिवाली के अगले दिन 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे के आसपास महाराजा मैगी प्वाइंट के संचालक अजय गोस्वामी की कर्मचारियों ने हत्या कर दी. आरोपियों की पहचान दुकान में काम करने वाले कर्मचारी सागर सिंह और चिन्मय साहू ने रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. हत्या की सूचना पाकर पुलिस ने आरोपियों की रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर छानबीन शुरू की और आरोपियों को भांटागांव बस स्टेंट पर दबोच लिया.
कर्मचारियों ने क्यों की मालिक की हत्यापूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों अजय गोस्वामी के महाराजा मैगी प्वाइंट पर काम करते थे और वहीं रहते थे. काम के दौरान अजय गोस्वामी उन्हें हमेशा परेशान करता था और अधिक समय तक काम लेता था. कुछ महीनों से दोनों को पैसा भी नहीं दिया था. दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अजय गोस्वामी से लगातार अपने पैसों की मांग कर रहे थे. मंगलवार को हम दोनों आराम कर रहे थे इसी दौरान अजय गोस्वामी आया और दोनों को काम करने के लिए बोला, जिस पर दोनों के आज छुट्टी है कि बात कहकर काम करने ने मना कर दिया. इस पर अजय गोस्वामी उन्हें डंडे से मारने लगा लगा. इसके बाद आरोपियों ने अजय गोस्वामी के हाथ से डंडा छीनकर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.
इन धाराओं पर अपराध दर्ज हुआ हैरायपुर पुलिस के माना कैंप थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 273/22 और आपीईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 10 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडा और लकड़ी का बत्ता जब्त किया है. हत्या की सूचना मिलने पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें: