Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस यात्रा की शुरूआत रायपुर के पुराने कांग्रेस भवन यानी गांधी मैदान से की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के 307 ब्लॉक संगठनों में एक साथ हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई है. कांग्रेस ने दावा किया है कि सभी ब्लॉक को मिलाकर पहले दिन 3 हजार किलोमीटर की यात्रा की गई है. राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 12 किलोमिटर हाथ जोड़ो यात्रा की है. दरअसल, रायपुर में गणतंत्र दिवस के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत पूरे देश में की गई. 

Continues below advertisement

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 26 जनवरी को इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है. रायपुर के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरूआत की गई. गांधी मैदान से निकली यह यात्रा कोतवाली चौक सदर बाजार होते हुए पुरानी बस्ती टिकरापारा छत्तीसगढ़ नगर स्थित दशहरा मैदान पहुंची, जहां कांग्रेस ने एक बड़े सभा का आयोजन किया. इसमे केंद्र की बीजेपी सरकार पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा. 

2 महीने में एक लाख 80 हजार किलोमीटर का सफर होगाआपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पूरा संगठन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहा है. घर-घर तक पहुंचने का ये बड़ा प्लान बनाया गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग ने बताया कि यह पदयात्रा पूरे 2 महीने चलेगी और इस दौरान 1 लाख 80 हजार किलोमीटर पदयात्रा पूरी की जाएगी. प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक में 10 किलोमीटर पदयात्रा करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन कांग्रेस ने 3 हजार किलोमीटर तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की है.

Continues below advertisement

विधानसभा चुनाव में होगा यात्रा का असरइसी साल नवंबर में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव को केवल 9 महीने बचे है तो कांग्रेस पार्टी पूरे संगठन के साथ घर-घर तक दस्तक दे रही है. इस लिहाज से इसे चुनावी अभियान भी माना जा रहा है, क्योंकि लगातार ये दो महीने तक 90 विधानसभा में और सभी बूथ पर कांग्रेस के नेता पहुंचने वाले हैं. इसके जरिए कांग्रेस राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यों का प्रचार करेगी. वहीं यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तो यह कह दिया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार की 8 साल की वादाखिलाफी, नाकामी, बढ़ती महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, गंभीर रोजगार संकट, पेट्रोल डीजल रसोई गैस की महंगाई के साथ बीजेपी के आरक्षण विरोधी चरित्र का भी पर्दाफाश किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की भी होगी चर्चाछत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रभारी अरुण यादव ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हर घर तक पहुंचना है और यह संदेश देना है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के लोगों के लिए ऐतिहासिक काम कर रही है. इसका नतीजा है की पूरे देश में आज छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की चर्चा है. उन्होंने आगे कहां कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जरिए ये अभियान जनता की आवाज को मजबूती देने का काम करेगा.