Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आदिवासी युवा पत्रकार को न्यूज कवरेज के दौरान मंत्री अमरजीत भगत (Amarjit Bhagat) के खास कांग्रेसी नेता इरफान सिद्दकी (Irfan Siddiqui) द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में पीड़ित पत्रकार की रिपोर्ट पर अजाक थाना अम्बिकापुर में कांग्रेस नेता इरफान सिद्दकी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

दरअसल, आरोपी इरफान सिद्दकी को प्रभावशाली व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का खास माना जाता है, इसलिए पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने से बच रही है. एफआईआर दर्ज हुए दो दिन बीत गए लेकिन क्या कार्रवाई हुई, पुलिस इस पर कोई जानकारी नहीं दे रही है. इधर पत्रकार को धमकी देने की घटना को लेकर वरिष्ठ बीजेपी नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने कहा कि यदि पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो बीजेपी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होगी.

पुलिस को भुगतना होगा अंजामदरअसल, बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अम्बिकापुर प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सरगुजा जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में संवाददाता सुशील कुमार बखला को कांग्रेस नेता द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना की निंदा की. बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस एवं अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस को चेतावनी दी है कि सत्ता पार्टी के इशारे पर द्वेषपूर्वक कार्रवाई करना बंद करें, नहीं तो आने वाले समय में पुलिस को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. इन दिनों छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे हमले और पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे झूठे मुकदमे को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पुलिस को चेताया है.

क्या है पूरा मामलागौरतलब है कि बीते 16 दिसंबर को पत्रकार सुशील कुमार बखला बतौली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चिरंगा में मां कुदरगढ़ी एलुमिना रिफाइनरी प्लांट की खबर कवरेज करने गए हुए थे. इस दौरान शाम के वक्त खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के खास इरफान सिद्दकी ने पत्रकार सुशील को फोन कर वहां से भाग जाने के लिए कहा. इसके बाद कांग्रेस नेता इरफान ने जातिसूचक और गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे इरफान सिद्दकी द्वारा पत्रकार को गाली गलौज करते हुए जान से धमकी दी गई है. 

'पत्रकार पर उलटा दर्ज किया गया केस'इस मामले में पत्रकार सुशील कुमार बखला ने इरफान सिद्दकी के खिलाफ अजाक थाना अम्बिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस ने धमकी देने वाले कांग्रेसी नेता इरफान सिद्दकी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जबकि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पत्रकार सुशील कुमार बखला पर दबाव बनाने के लिए उलट पत्रकार पर ही आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

सत्ता पार्टी के दबाव में पीड़ित पत्रकार सुशील कुमार बखला के खिलाफ द्वेषपूर्वक हुई इस कार्रवाई से नाराज बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सत्ता के इशारे पर इस तरह की कार्रवाई पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. वहीं बृजमोहन ने कहा कि यदि इस मामले में जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बीजेपी आंदोलन करने पर मजबूर होगी.

यह भी पढ़ें:

Hockey World Cup: 24 दिसंबर को रायपुर पहुंचेगी हॉकी वर्ल्डकप ट्रॉफी, भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर