Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश से पहले प्रशासन अलर्ट पर है. यही वजह है कि दुर्ग (Durg) में बारिश के समय जलभराव न हो, इसके लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर नालियों की सफाई का काम करना शुरू कर दिया है. कई जगहों में यह भी देखने को मिल रहा है कि नालियों के ऊपर लोग अवैध निर्माण कर चुके हैं. इससे नाली की सफाई करने में दिक्कत आ रही थी. ऐसे लोगों को नगर निगम नोटिस देने के बाद अतिक्रमण को हटाकर नालियों की सफाई कर रहे हैं.
नगर निगम भिलाई बारिश से पहले शहर की सभी मुख्य नालियों को साफ कर रहा है. इसके तहत नेहरू नगर जोन-1 की टीम ने सुपेला गदा चौक से घड़ी चौक मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. दुकानदारों के नाली पर कंक्रीट से बनाए गए रैंप, चबूतरे आदि को राजस्व और स्वच्छता कर्मचारियों की टीम ने तोड़कर कब्जा खाली कराया. निगम के सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर ने बताया कि निगम प्रशासन ने इन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी. इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया.
बस्तियों में घुसने लगता है पानी
उन्होंने कहा कि व्यवसायियों ने नाली में मलबा डालकर स्लैब और सीढ़ी बनाकर दुकान का सामान सड़क तक फैलाकर नाली पर अतिक्रमण किया हुआ है. इसके कारण सफाई कर्मचारियों को नाली साफ करने में कफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए नाली पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. अक्सर देखा जाता है कि बरसात के समय नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से उसमें काफी कचरा जमा हो जाता है, जिसकी वजह से पानी का बहाव नहीं हो पाता है. ऐसे पानी ओवरफ्लो होकर बस्तियों में घुसने लगता है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
निगम ने लोगों को दी चेतावनी
इसको देखते हुए प्रशासन ने जिले के तमाम ऐसे नालियों की सफाई शुरू कर दी है, जिससे बरसात में पानी न भरे और लोगों को परेशानी नहीं हो. वहीं लोगों के नालियों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर भिलाई नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है और उनको नोटिस देकर अतिक्रमण हटाते हुए नालियों की सफाई कर रहे हैं. निगम अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि उनकी ओर से नाली से बेजा कब्जा को हटाया गया है. यहां व्यवसाय करने के लिए लोगों ने मार्केट में नाली के दोनों ओर स्लैब, फर्श और कंक्रीट डालकरअतिक्रमण लिया गया था. इसके बाद अब भविष्य में यदि फिर से इस तरह का अतिक्रमण किया जाता है तो निगम अमला उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें-